Sukhdev Singh Murder Case: राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई हुई है. पुलिस ने इस केस में यूएपीए के तहत केस दर्ज कर लिया है. हमलावरों की पहचान कर ली गई है लेकिन अभी तक कोई भी हमलावर गिरफ्तार नहीं किया जा सका है. इस बीच सामने आई रिपोर्ट्स के अनुसार, मामले में दर्ज एफआईआर में राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और डीजीपी का भी जिक्र है. गोगामेड़ी की पत्नी शीला शेखावत का आरोप है कि सुखदेव ने तत्कालीन सीएम अशोक गहलोत, डीजीपी से सुरक्षा मांगी थी, लेकिन जानबूझकर जिम्मेदारों की तरफ से सुरक्षा नहीं मुहैया करवाई गई. यह भी पढ़ें- सुखदेव सिंह को गोलियों से भूनने वाले दोनों शूटरों की हुई पहचान, पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए रखा 5-5 लाख का इनाम
उधर, सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पत्नी शीला शेखावत ने बुधवार शाम को कहा, "कल भी राजस्थान बंद रखना है. मैं पूरे देश के राजपूतों का आह्वान करती हूं कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में यहां आए क्योंकि आज सुखदेव सिंह उनका (अपराधियों) निशाना बने हैं, कल हममें से भी कोई उनका निशाना बन सकता है."
देखें वीडियो-
VIDEO | Sheila Shekhawat, wife of Rashtriya Rajput Karni Sena president Sukhdev Singh Gogamedi, addresses protesters in Jaipur, seeking their support against her husband's killers.
Sukhdev Singh was shot dead in the living room of his house in Jaipur on Tuesday. pic.twitter.com/dG8cLLm2I9
— Press Trust of India (@PTI_News) December 6, 2023
राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने बुधवार को सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या से पैदा स्थिति के बारे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बात की. राजभवन के अधिकारियों ने बताया, राज्यपाल ने अमित शाह को राज्य में कानून-व्यवस्था के बारे में विस्तार से जानकारी दी.
बता दें कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की मंगलवार को जयपुर में हत्या के बाद पूरे राजस्थान में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए. चूरू में गोगामेड़ी के समर्थकों ने बस पर पथराव किया और सड़क भी जाम कर दी. पथराव के बाद यात्रियों में अफरातफरी मच गई. जयपुर में भी मेट्रो मास हॉस्पिटल के बाहर सड़क जाम कर दी गई. राजसमंद के कुंभलगढ़ में बाजार बंद रहा. चूरू के सादुलपुर में लोग सड़कों पर उतर आए. सादुलपुर से सिधमुख जाने वाला मुख्य मार्ग गांव चैनपुरा बड़ा में अवरुद्ध हो गया. इसके साथ ही कुछ लोगों ने हनुमानगढ़ डिपो की सादुलपुर आ रही रोडवेज बस पर भी पथराव कर दिया.