Sukhdev Singh Murder Case: राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के मामले में राजस्थान पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से जांच शुरू कर दी है. जांच में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने सुखदेव सिंह को गोलियों से भूनकर हत्या करने वाले दोनों आरोपियों की पहचान कर ली है. जिनके नाम रोहित राठौड़ मकराना और नितिन फौजी है. दोनों आरोपियों के पहचान के बाद पुलिस ने गिरफ्तार करने के लिए पांच-पांच लाख रुपये इनाम रखने के साथ ही इस केस की जांच SIT को सौंपी गई है. जो इस मामले की जांच करेगी.
ये दोनों आरोपी रोहित राठौड़ मकराना और नितिन फौजी ही थे. जिन्होंने मंगलवार को जयपुर में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के आवास पर पहुंचे. जहां पर उनसे मिलने के दौरान पहले साथ में चाय पी और बातचीत की. इसके बाद बदमाशों के बारे मने कुछ समझ पाते की दोनों ने जाते समय गोलियों से उन्हें भून दिया और वहां से फरार हो गए. जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जिन्हें आनन-फ़नन में अस्पताल ले जाया गया. जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. यह भी पढ़े: Rajasthan: गोली के बदले गोली! करनी सेना के अध्यक्ष की हत्या से राजस्थान में उबाल
Tweet:
Sukhdev Singh Gogamedi, the national president of Rashtriya Rajput Karni Sena murder | DGP Umesh Mishra constitutes an SIT for investigation into the case. Two accused - Rohit Rathore Makrana and Nitin Fauji - have been identified by Police. A reward of Rs 5 Lakhs each leading to… https://t.co/WZH2y58BRr
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) December 6, 2023
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद करणी सेना लोग काफी गुस्से में हैं. विरोध में करणी सेना के लोगों ने आज राजस्थान को बंद बुलाया है. बंद के दौरान कई जगहों से प्रदर्शन की खबरे आई. प्रदर्शन कर रहे करणी सेना के लोगों की मांग है कि गोली के बदले बदमाशों को गोली से जवाब दिया जाए.