उत्तर प्रदेश: SP प्रमुख अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर किया कटाक्ष, कहा- रोमियो स्क्वॉड लापता, मिशन शक्ति का भी यही होगा हश्र
अखिलेश यादव (Photo Credits: IANS)

लखनऊ, 17 अक्टूबर: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने योगी सरकार के मिशन शक्ति (Mission Shakti) पर तंज कसा है. अखिलेश ने कहा कि रोमियो स्क्वाड लापता है. ऐसा ही हश्र मिशन शक्ति का भी होना है. अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार में बेटियों का सम्मान पूर्वक जीना दुश्वार है. आए दिन उनके साथ होने वाली दुष्कर्म की घटनाओं पर कोई रोक नहीं लग रही है. मुख्यमंत्री ने जैसे-तैसे साढ़े तीन साल से ऊपर के दिन निकाल लिए हैं, उनके अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस का दावा एक बड़े जीरो में बदल गया है.

उनका रोमियो स्क्वॉड लापता है, अब चलते-चलाते मुख्यमंत्री रोल मॉडल चुनने का कथित मिशन शक्ति अभियान चलाने जा रहे हैं. इसका हश्र भी वही होना है जो अब तक उनके वादो-निर्देशों-आदेशों का होता रहा है.

यह भी पढ़ें: Hathras Gangrape Case: हाथरस में कथित सामूहिक दुष्कर्म की जांच कर रही SIT ने पूरी की जांच, जल्द सौंप सकती है सरकार को रिपोर्ट

उन्होंने कहा कि आखिर कितने हाथरस, बलिया, झांसी, बलरामपुर और बाराबंकी काण्ड दोहराए जाएंगे. इन सभी काण्डों में बच्चियों से दुष्कर्म के मामलों में पुलिस और प्रशासन की लीपापोती की ही नीति रही है. बच्चियों से बर्बरतापूर्ण कृत्य अमानवीयता की हद, निंदनीय और शर्मनाक हैं.