रामपुर. समाजवादी पार्टी के सांसद और लगातार सुर्खियों में बनें आजम खान (SP MP Azam Khan) की मुश्किलें फिलहाल कम होती नहीं दिखाई दे रही है. इसी कड़ी में बुधवार को आजम खान स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) के सामने पेश हुए. इस दौरान उनके साथ विधायक बेटे अब्दुल्ला आजम (Abdullah Azam) और पत्नी तंजीन फातिमा भी मौजूद रहे. रिपोर्ट्स की मानें तो जांच एजेंसी आजम खान (Azam Khan) से बंद कमरे में पूछताछ कर रही है.
बता दें कि आजम खान (Azam Khan) इससे पहले 30 सितंबर को एसआईटी के सामने पेश हुए थे. इस दौरान एसपी सांसद ने 90 सवालों का जवाब देने के लिए चार दिन मांगे थे. आजम खान (Azam Khan) पर दर्ज हुए मामलों को लेकर लगातार समाजवादी पार्टी के नेताओं की तरफ से बयानबाजी भी जारी है. यह भी पढ़े-आजम खान की दिवंगत मां के खिलाफ भी FIR, जेल की जमीन कब्जा करने का आरोप
इससे पहले मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी (Mohammad Ali Jauhar University) के लिए जमीन हथियाने से लेकर भैंस चोरी और डकैती तक के मामले को लेकर समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान (Azam Khan) के घर की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई है.
गौरतलब है कि रामपुर से समाजवादी पार्टी सांसद आजम खान (Samajwadi Party MP Azam Khan) के खिलाफ मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी के नाम पर किसानों की जमीने कब्जा ने सहित 84 मामले दर्ज हुए है.