VIDEO: जहर के डर से अखिलेश यादव ने पुलिस मुख्यालय में नहीं पी चाय, कहा- हमे आप पर भरोसा नहीं
अखिलेश यादव

लखनऊ, 8 जनवरी : समाजवादी पार्टी (सपा) के मीडिया प्रकोष्ठ के पदाधिकारी मनीष जगन अग्रवाल (Manish Jagan Agarwal) को सोशल मीडिया पर महिलाओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में रविवार सुबह लखनऊ के हजरतगंज इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस उपायुक्त (मध्य) अर्पणा रजत कौशिक ने बताया कि अग्रवाल को सुबह हजरतगंज से गिरफ्तार किया गया. उन पर सोशल मीडिया पर महिलाओं के खिलाफ अभद्र और अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप है. VIDEO: जहर दे दोगे तो...अखिलेश यादव ने पुलिस मुख्यालय में चाय पीने से किया इंकार, कहा- हमें भरोसा नहीं

अभद्र भाषा के लिए सपा के ट्विटर हैंडल संचालक को लखनऊ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जिसके बाद पुलिस मुख्यालय पहुंचे अखिलेश यादव ने चाय पीने से इंकार कर दिया. उन्होंने कहा "हम यहां की चाय नहीं पियेंगे. हम अपनी चाय लाएंगे, कप आपका ले लेंगे. हम नहीं पी सकते ये, ज़हर दे दोगे तो? हमें भरोसा नहीं है. हम बाहर से मंगा लेंगे"

गौरतलब है कि भाजपा युवा मोर्चा की उत्तर प्रदेश इकाई की एक महिला पदाधिकारी ने छह जनवरी को हजरतगंज कोतवाली में सपा मीडिया सेल के ट्विटर हैंडल पर उसे बलात्कार और जान से मारने की धमकी दिए जाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था. अग्रवाल इस हैंडल का संचालन करता है. सपा ने अग्रवाल की गिरफ्तार को ‘शर्मनाक’ बताते हुए उसे फौरन रिहा करने की मांग की है. पार्टी ने अपने आधिकारिक हैंडल से किए गए ट्वीट में कहा, “समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मनीष जगन अग्रवाल को लखनऊ पुलिस द्वारा गिरफ्तार करना निंदनीय एवं शर्मनाक है. सपा कार्यकर्ता को अविलंब रिहा करे पुलिस.” यह भी पढ़ें : Himachal Pradesh: सुक्खू कैबिनेट का विस्तार, सात मंत्रियों ने ली शपथ, देखें लिस्ट

अग्रवाल की गिरफ्तारी के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पूर्वाहन करीब 11 बजे गोमतीनगर स्थित पुलिस मुख्यालय पहुंचे. उनके साथ सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी और पार्टी के प्रांतीय अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल भी मौजूद थे. सपा ने अखिलेश और उनके साथियों की तस्वीरें टैग करते हुए ट्वीट किया, “मुख्यालय में कोई जिम्मेदार व्यक्ति मौजूद नहीं है.”