नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी में सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) का अध्यक्ष के तौर पर एक साल पूरा हो चुका है और पार्टी अब नए सिरे से अध्यक्ष चुनने के लिए तैयारी में है. इसी को लेकर सोमवार को कांग्रेस कार्यसमिति (Congress Working Committee) की बैठक भी होनी है. इस बीच दिल्ली से सोनिया गांधी को लेकर एक बड़ी खबर है. मीडिया के हवाले से खबर हैं कि सोनिया गांधी अध्यक्ष पद छोड़ सकती हैं. कहा जा रहा है कि दिल्ली में सोमवार को होने वाले सीडब्ल्यूसी की मीटिंग में इसके बारे में कोई अंतिम निर्णय लिया जायेगा. ऐसे में सब की निगाहे सोमवार को होने वाली सीडब्ल्यूसी की बैठक पर टिकी हुई हैं कि अध्यक्ष पद को लेकर कांग्रेस पार्टी में क्या निर्णय लिया जाता है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सोनिया गांधी के इस फैसले की जानकारी तब सामने आई है जब पार्टी के कई नेताओं द्वारा लिखा हुआ एक पत्र सामने आया है. जिसमें कुछ इस तरह की बात कही गई हैं. पत्र में पार्टी के लिए एक फुल-टाइम अध्यक्ष बनाए जाने की मांग की गई है. पत्र में कहा गया है कि देश आर्थिक संकट, कोरोना महामारी और चीन से सीमा विवाद के संकट से जूझ रहा है. इन नेताओं का कहना है कि कार्य समिति से लेकर पार्टी के दूसरे सभी पदों के लिए चुनाव होने चाहिए. कहा जा रहा हैं कि पत्र में कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद, आनन्द शर्मा, भूपिन्दर सिंह हूडा, वीरप्पा मोइली, पृथ्वीराज चौहान समेत 23 नेताओं के हस्ताक्षर हैं. यह भी पढ़े: राहुल गांधी फिर बन सकते हैं कांग्रेस अध्यक्ष, कमान सौंपने को लेकर पार्टी में चल रही तैयारी!
सोनिया गांधी छोड़ सकती हैं अध्यक्ष पद:
#Breaking | Sources: Sonia Gandhi to step down from the post of interim Congress president ahead of the crucial party meeting. pic.twitter.com/ZJynbJCHp4
— TIMES NOW (@TimesNow) August 23, 2020
वहीं इस खबर से पहले कांग्रेस पार्टी के कई नेता राहुल गांधी को कांग्रेस पार्टी की कमान एक बार फिर से सौंपने की पार्टी से मांग कर चुके हैं. कई नेताओं ने तो यह भी कहा है कि यदि राहुल गांधी को फिर से पार्टी का अध्यक्ष बनाया जाता है तो वे मना नहीं करेंगे.
बता दें कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को मिली करारी हार के बाद राहुल गांधी ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद कांग्रेस की कमान सोनिया गांधी ने अपने हाथ में लिया. लेकिन कहा जा रहा है कि सोनिया गांधी की खराब स्वास्थ्य की वजह से वह कांग्रेस अध्यक्ष पद को छोड़ना चाहती हैं.