उद्धव ठाकरे के शपथ से पहले सोनिया गांधी ने लिखा पत्र, कहा-मुझे खेद है कि मैं समारोह में उपस्थित नहीं हो सकूंगी
सोनिया गांधी और उद्धव ठाकरे (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली. महाराष्ट्र में लंबे समय तक चले राजनीतिक ड्रामे के बाद आखिरकार शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) आज शाम सूबे के सीएम पद की शपथ लेने जा रहे हैं. उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण समारोह के लिए कांग्रेस के तमाम मुख्यमंत्रियों सहित कई नेताओं को न्योता बुधवार को ही भेजा गया है. इनमे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव का समावेश है. वही केजरीवाल ने कल ही साफ कर दिया था कि वो निजी कारणों के चलते शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हो पाएंगे. ताजा जानकारी कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को लेकर सामने आ रही है. उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण समारोह में सोनिया गांधी नहीं शामिल होंगी.

बता दें कि शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे को लिखे पत्र में सोनिया गांधी ने कहा है कि शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस काफी असाधारण परिस्थितियों में एक साथ आए हैं, ऐसे समय में जब देश को बीजेपी से अभूतपूर्व खतरों का सामना करना पड़ रहा है। मुझे खेद है कि मैं शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित नहीं हो सकूंगीं. यह भी पढ़े-उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण समारोह के लिए बेटे आदित्य ने सोनिया गांधी को दिया न्योता, बोले-मैं सबकी शुभकामनाएं लेने आया हूं

शपथ से पहले सोनिया गांधी ने शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे को लिखा पत्र

उल्लेखनीय है कि उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए उनके बेटे आदित्य ने दिल्ली जाकर सोनिया गांधी से मुलाकात की थी और उनसे आने का आग्रह किया था. बावजूद इसके शपथ ग्रहण समारोह में गांधी परिवार की तरफ से कोई नहीं आ रहा है.