कांग्रेस (Congress) के नवनिर्वाचित लोकसभा सांसदों की पहली बैठक शनिवार को हुई. इस दौरान सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को फिर से कांग्रेस संसदीय दल (CPP) का नेता चुना गया. कांग्रेस संसदीय दल की बैठक संसद के सेंट्रल हॉल (Central Hall) में हुई. इस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह (Dr, Manmohan Singh) ने सोनिया गांधी के नाम का प्रस्ताव दिया. बैठक के दौरान कांग्रेस के सभी 52 लोकसभा (Lok Sabha) सांसद बैठक में मौजूद रहे. इस बैठक में कांग्रेस के राज्यसभा सदस्यों ने भी हिस्सा लिया. बीते 25 मई को हुई कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की बैठक के बाद यह पहली आधिकारिक बैठक थी.
#Visuals Sonia Gandhi has been elected as Chairperson of Congress Parliamentary Party (CPP). pic.twitter.com/hDapq8FkJ3
— ANI (@ANI) June 1, 2019
बता दें कि 25 मई को हुई कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक के दौरान राहुल ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की पेशकश की थी. वहीं, कांग्रेस नेताओं के एक धड़े के बीच यह चर्चा भी थी कि पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने पर अड़े राहुल गांधी को लोकसभा में पार्टी के नेता की जिम्मेदारी दी जा सकती है. हालांकि, इन सब अटकलों पर विराम लगाते हुए सोनिया गांधी को ही नेता चुना गया. यह भी पढ़ें- देश के विकास के लिए मोदी सरकार के साथ मिलकर काम करने को तैयार: कांग्रेस
Delhi: Inside visuals of Congress Parliamentary Party (CPP) meeting held earlier today. Sonia Gandhi has been elected as Chairperson of Congress Parliamentary Party. (Pic Source: AICC) pic.twitter.com/r0oVccYdlJ
— ANI (@ANI) June 1, 2019
दरअसल, कांग्रेस को इस चुनाव में कुल 52 सीटें हासिल हुई हैं जिस वजह से सदन में उसके नेता को नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी एक बार फिर नहीं मिलेगी.