करीबी नेता की हत्या के बाद अमेठी रवाना हुईं स्मृति ईरानी, 7 संदिग्ध हिरासत में, बेटे ने कांग्रेस पर जताया शक
स्मृति ईरानी (Photo Credit-PTI)

अमेठी (Amethi) में स्मृति ईरानी (Smriti Irani) के करीबी पूर्व प्रधान सुरेंद्र सिंह (Surendra Singh) की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है. शनिवार देर रात सुरेंद्र सिंह को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी. इलाज के लिए उन्हें लखनऊ के ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. मामले में सात संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है. वारदात की जानकारी मिलते ही स्मृति ईरानी अमेठी के लिए रवाना हो गई हैं.

उत्तरप्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह ने कहा है कि सात लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. हमें उम्मीद है कि केस 12 घंटे में गुत्थी सुलझा ली जाएगी. मौके पर प्रांतीय सशस्त्र कांस्टेबुलरी (पीएमसी) की तीन कंपनियां तैनात की गई है.

यह भी पढ़ें- अमेठी: स्मृति ईरानी के करीबी पूर्व प्रधान सुरेंद्र सिंह की गोली मारकर हत्या

पूर्व प्रधान के बेटे ने कहा कि मेरे पिता बीजेपी नेता स्मृति ईरानी के करीबी थे और लोकसभा चुनाव में प्रचार की जिम्मेदारी निभा रहे थे. जीत के लिए विजय यात्रा निकाली जा रही थी. ये बात कांग्रेस नेताओं को अच्छी नहीं लगी. शायद इसीलिए उनकी हत्या कर दी गई.

बता दें कि इलाज के लिए सुरेंद्र सिंह को लखनऊ  के ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. बदमाशों ने घटना को अंजाम उस वक्त दिया जब पूर्व प्रधान सुरेंद्र सिंह अपने घर के बाहर सो रहे थे. इसके बाद बदमाश फरार हो गए.