कांग्रेस के 6 विधायक बने CM अमरिंदर सिंह के सलाहकार, विपक्ष ने बताया सरकारी खजाने की ‘दिनदहाड़े लूट’
पंजाब सीएम अमरिंदर सिंह (Photo Credit- IANS)

चंडीगढ़: पंजाब सरकार ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Chief Minister Capt Amarinder Singh) के लिए कांग्रेस के छह विधायकों को सलाहकार नियुक्त किया है और सभी को मंत्री का दर्जा दिया गया है. विपक्ष ने इसे सरकारी खजाने की ‘दिनदहाड़े लूट’ करार दिया है .उधर, एक अधिवक्ता ने विधायकों की मंत्री स्तर के सलाहकार के पद पर इस नियुक्ति को मंगलवार को पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय में चुनौती दी. मुख्यमंत्री के सलाहकार के पद पर विधायकों की नियुक्ति को उन लोगों को तुष्ट करने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है जिन्हें पिछले कैबिनेट विस्तार में जगह नहीं मिली थी.

खबरों के अनुसार जिन विधायकों को मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का सलाहकार के तौर पर नियुक्त किया गया है. उनमें फरीदकोट के कुशलदीप सिंह ढिल्लों,अमृतसर से इंद्रबीर सिंह बुलारिया, गिद्दड़बाहा से अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग और टांडा उड़मुड़ से संगत सिंह गिलजियां , तरसेम डीसी, फतेहगढ़ साहिब से कुलजीत नागरा शामिल हैं. इन विधायकों में कुशलदीप सिंह ढिल्लों, वडिंग़, बुलारिया, कुलजीत नागरा व गिलजियां को कैबिनेट रैंक दिया गया है. वहीं तरसेम डीसी को राज्यमंत्री का दर्जा दिया गया है.