बेंगलुरु: कर्नाटक उपचुनाव (Karnataka Bypoll) में बीजेपी ने एकतरफा जीत हासिल की है. कांग्रेस और जेडीएस को यहां हार का सामना करना पड़ा है. कर्नाटक में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेते हुए सिद्धारमैया (Siddaramaiah) ने इस्तीफा दे दिया है. हार के बाद सिद्धारमैया ने कांग्रेस विधायक दल के नेता से इस्तीफा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को सौंप दिया है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सिद्धारमैया ने कहा कि विधायक दल के नेता के रूप में मुझे लोकतंत्र का सम्मान करने की आवश्यकता है. मैंने कांग्रेस विधायक दल के नेता के रूप में इस्तीफा दे दिया है. मैंने अपना इस्तीफा सोनिया गांधी जी को सौंप दिया है.
कर्नाटक में सत्तारूढ़ बीजेपी ने उपचुनावों में जीत हासिल कर विधानसभा में सोमवार को बहुमत पा लिया है. बीजेपी अभी तक 10 सीटों पर जीत हासिल कर ली है, और दो सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है. कर्नाटक विधानसभा उपचुनावों के लिए मतगणना अभी चल रही है.
यह भी पढ़ें- कर्नाटक उपचुनाव 2019: बच गई येदियुरप्पा की सरकार, बीजेपी ने विपक्ष को किया साफ- कांग्रेस ने मानी हार.
सिद्धारमैया ने दिया इस्तीफा-
Siddaramaiah, Congress: I have also resigned as leader of opposition in Karnataka Assembly. https://t.co/uBdpfo67C8
— ANI (@ANI) December 9, 2019
कर्नाटक में 15 विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव में बीजेपी 10 सीटों पर जीत हासिल कर चुकी है. वहीं अन्य 2 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस महज दो सीटें ही जीत पाई है. एक विधानसभा सीट पर निर्दलीय आगे है. कांग्रेस ने अपनी हार स्वीकार कर ली है. इसके साथ ही येदियुरप्पा सरकार का संकट टल गया है.