बेंगलुरू: कर्नाटक (Karnataka) के 15 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों में बीजेपी (BJP) ने शानदार प्रदर्शन किया है. जबकि कांग्रेस (Congress) और जेडीएस (JDS) का सूपड़ा साफ होता दिख रहा है. अब तक आए नतीजों और रुझानों में बीजेपी सबसे आगे दिख रही है, वहीं जेडीएस का खाता भी खुलना मुश्किल लग रहा है. इसके साथ ही राज्य में बीएस येदियुरप्पा (BS Yediyurappa) की वर्तमान सरकार सेफ जोन में भी नजर आ रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक बीजेपी ने 2 सीटों पर जीत हासिल कर ली है, जबकि 10 पर आगे चल रही है. कर्नाटक विधानसभा उपचुनाव के रुझानों में बीजेपी को भारी बढ़त के बाद बेटे बीवाई विजयेंद्र के साथ मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने जश्न मनाया. Karnataka Bypoll Results 2019 Live News Updates: सेफ जोन में येदियुरप्पा की सरकार- बीजेपी 12 सीटों पर आगे, जेडीएस का पत्ता साफ
उधर, बीजेपी की जीत होती देख कांग्रेस ने हार स्वीकार कर ली है. कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने कहा कि हमें मतदाताओं का जनादेश मानना होगा. जनता ने दलबदलुओं को स्वीकार किया है. हमने हार स्वीकार कर ली है.
चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार शुरुआत से ही बीजेपी अधिकतर सीटों पर कांग्रेस और जेडीएस से आगे चल रही थी. जबकि एक सीट पर निर्दलीय की बढ़त अभी भी बरकरार है. बता दें कि बीजेपी को विधानसभा में बहुमत बनाए रखने के लिए 15 में से कम से कम छह सीटों पर जीतने की जरूरत है.
बीजेपी में जश्न का माहौल-
Bengaluru: Karnataka Chief Minister BS Yediyurappa celebrates with his son BY Vijayendra as BJP leads on 12 out of 15 seats in #KarnatakaAssemblyBypolls. pic.twitter.com/0uualeU8Yg
— ANI (@ANI) December 9, 2019
येल्लापुर से बीजेपी उम्मीदवार अराबैल शिवराम हेब्बार कर्नाटक में 15 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में जीत दर्ज करने वाले पहले उम्मीदवार बन गए हैं. उन्होंने कांग्रेस के भीमण्ण नाइक को 31,000 से अधिक मतों से मात दी है. फिलहाल अन्य सीटों पर मतगणना चल रही है. बीजेपी और विपक्षी कांग्रेस ने सभी 15 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ा, जबकि जेडीएस ने 12 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे.