मेंगलुरु: नागरिकता संशोधन कानून पर मचे घमासान के बीच कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (Siddaramaiah) को मेंगलुरु के पुलिस कमिश्नर ने नोटिस जारी किया है. यह नोटिस सिद्धारमैया के मेंगलुरु दौरे के सिलसिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जारी किया गया है. मेंगलूरु पुलिस कमिश्नर की ओर जारी किए गए नोटिस में कहा गया है कि सिद्धारमैया के शहर में प्रवेश करने से कानून-व्यवस्था बिगड़ सकती है. पूरे मामले में अब कांग्रेस नेता सिद्धारमैया की प्रतिक्रिया आई है. सिद्धारमैया ने कहा, नोटिस के अनुसार, मैं ट्रेन, बस या कार से मेंगलुरु (Mangaluru) नहीं जा सकता. मुझे नहीं पता कि राज्य में या केंद्र में लोकतंत्र है या नहीं. अगर स्थिति उनके लिए अनुकूल है, तो मेरे लिए क्यों नहीं? हम लोगों को भड़काने नहीं जा रहे हैं. हमें उनसे कानून और व्यवस्था के बारे में सीखने की जरूरत नहीं है.
सिद्धारमैया ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री मोदी और येदियुरप्पा सरकार पर निशाना साधा है. सिद्धारमैया ने कहा कि हम एक अघोषित आपातकालीन स्थिति में रह रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी देश में इमरजेंसी की घोषणा करें और अपनी इच्छानुसार 'तुगलक दरबार' चलाएं.
यह भी पढ़ें- CAA पर दिल्ली में दिल्ली में बवाल: दरियागंज हिंसा मामले में 10 गिरफ्तार, राजघाट में प्रदर्शन जारी.
हम अघोषित इमरजेंसी में जी रहे-
Police have issued a notice to me that reads I am prohibited from entering Mangaluru.
We are living in an undeclared emergency situation. @BSYBJP should insist @narendramodi to atleast declare emergency officially & run 'Tuglaq Darbar' as they wish. pic.twitter.com/Ug4joEYfq4
— Siddaramaiah (@siddaramaiah) December 21, 2019
सिद्धारमैया ने अपने एक अन्य ट्वीट में लिखा, यह विपक्ष नहीं है जो हिंसा भड़का रहा है, बल्कि आपका अपना सहयोगी है. अपने इस ट्वीट में सिद्धारमैया ने कर्नाटक के मंत्री सीटी रवि को टैग किया है. दरअसल सीटी रवि का एक विवादित विडियो शुक्रवार को सामने आया है जिसमें वे कथित तौर पर यह कहते हुए सुने गए कि, यदि बहुसंख्यकों ने अपना संयम खोया तो गोधरा जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है. सिद्धारमैया ने आगे लिखा, मैं बीएस येदियुरप्पा से आग्रह करता हूं कि इन्हें गिरफ्तार करें और आश्चर्यचकित हूं कि अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. सरकार क्या कर रही है?