नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Act 2019) को लेकर राजधानी में प्रदर्शन जारी है. इस बीच दरियागंज (Daryaganj) इलाके में शुक्रवार शाम को हुए हिंसक प्रदर्शन के मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इन सभी लोगों पर दंगा करने और पुलिस पर हमले का आरोप है. शुक्रवार को दरियागंज इलाके में हुए प्रदर्शन में ये प्रदर्शनकारी उग्र हो गए थे. इन प्रदर्शनकारियों ने विरोध के दौरान हिंसा फैलाई, पुलिस पर पथराव किया और एक वाहन को आग भी लगाई. इस दौरान कुछ प्रदर्शनकरियों को पुलिस ने हिरासत में लिया गया. इसके विरोध में प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली पुलिस के मुख्यालय का घेराव किया.
रात करीब साढ़े दस बजे दिल्ली के चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट (CMM) के आदेश पर 8 नाबालिगों को रिहा किया गया. वहीं शनिवार सुबह तक 16 अन्य लोगों को रिहा कर दिया गया जबकि 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
यह भी पढ़ें- नागरिकता संशोधन अधिनियम पर दंगा: RJD के बिहार बंद से आवागमन प्रभावित, सड़क और रेल मार्ग बाधित.
दरियागंज हिंसा में 10 गिरफ्तार-
Delhi Police: 10 persons have been arrested in connection with violence in Daryaganj yesterday during protest over #CitizenshipAct. pic.twitter.com/5QCUbtJNdX
— ANI (@ANI) December 21, 2019
बता दें कि शुक्रवार को जामा मस्जिद में नमाज के बाद कई लोग नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन के लिए जंतर मंतर की ओर जा रहे थे. इस दौरान दिल्ली गेट के पास पुलिस ने उन्हें रोक लिया जिसके बाद हिंसा भड़क गई. प्रदर्शन को देखते हुए शुक्रवार को 19 मेट्रो स्टेशन बंद करने पड़े.
गाजियाबाद, मुरादनगर, साहिबाबाद और हापुड़ में भी प्रदर्शनकारियों के साथ पुलिस की हिंसक झड़पें हुईं. उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव किया जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हुए. गाजियाबाद में पूरे दिन मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद रही. दिल्ली के कई इलाकों में भी कुछ देर के लिए इंटरनेट सेवा बंद रखी गई.