मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने जो खेल शुरू किया है, उसे खत्म हम करेंगे: शिवराज सिंह चौहान

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने शनिवार को कहा कि यदि भाजपा चाहती तो कांग्रेस राज्य में सरकार नहीं बना पाती. साथ ही राज्य में भाजपा के दो विधायकों द्वारा कमलनाथ सरकार का समर्थन करने के संबंध में उन्होंने संकल्प लिया कि कांग्रेस द्वारा शुरू किए गए इस खेल को वह (शिवराज) खत्म करेंगे.

शिवराज सिंह चौहान (Photo Credits: ANI)

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने शनिवार को कहा कि यदि भाजपा (BJP) चाहती तो कांग्रेस राज्य में सरकार नहीं बना पाती. साथ ही राज्य में भाजपा के दो विधायकों द्वारा कमलनाथ सरकार (Kamal Nath Government) का समर्थन करने के संबंध में उन्होंने संकल्प लिया कि कांग्रेस (Congress) द्वारा शुरू किए गए इस खेल को वह (शिवराज) खत्म करेंगे. भाजपा नेता श्रीनगर (Srinagar) में पार्टी के सदस्यता अभियान को शुरू करने के लिए आये थे.

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘यदि हम चाहते तो कांग्रेस वहां सरकार नहीं बना पाती क्योंकि उसके पास भी बहुमत नहीं था. उसने सपा और बसपा के साथ गठजोड़ कर सरकार बनायी. चूंकि भाजपा को कांग्रेस से कम सीटें मिली थीं, इसलिए मैंने अपने सहयोगियों के यह कहने के बाद भी कि हमें दांव नहीं छोड़ना चाहिए, विपक्ष में बैठने का फैसला किया.’’ यह भी पढ़ें- कंप्यूटर बाबा का दावा, कहा- मध्यप्रदेश BJP के 4 विधायक मेरे संपर्क में, CM कमलनाथ कहेंगे तो उन्हें सब के सामने पेश करूंगा

उन्होंने कहा, ‘‘जबसे वहां सरकार बनी है, लूट-खसोट के सिवा कुछ नहीं हुआ है. हमने वहां सरकार को कभी परेशान करने का प्रयास नहीं किया लेकिन अब कांग्रेस ने शुरू किया है और हम उसे खत्म करेंगे.’’

Share Now

\