कंप्यूटर बाबा का दावा, कहा- मध्यप्रदेश BJP के 4 विधायक मेरे संपर्क में, CM कमलनाथ कहेंगे तो उन्हें सब के सामने पेश करूंगा
कंप्यूटर बाबा (Photo Credits : ANI)

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) विधानसभा में एक विधेयक पर मतविभाजन के दौरान विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (BJP) के दो विधायकों द्वारा कांग्रेस (Congress) सरकार का समर्थन किए जाने के बाद कंप्यूटर बाबा (Computer Baba) ने गुरुवार को बड़ा दावा किया है. कंप्यूटर बाबा ने इंदौर (Indore) में कहा कि बीजेपी के 4 विधायक मेरे संपर्क में हैं, जब समय सही होगा तो मैं उन्हें सबके सामने पेश करूंगा. उन्होंने कहा कि जब मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) मुझे कहेंगे तब मैं उन्हें सब के सामने पेश करूंगा. उन्होंने कहा कि मेरे संपर्क में बीजेपी के जो 4 विधायक हैं वो उम्मीद कर रहे हैं कि उन्हें सरकार में शामिल किया जाएगा.

इसस पहले कांग्रेस ने भी बुधवार शाम को दावा किया था कि बीजेपी के कुछ और विधायक मुख्यमंत्री कमलनाथ के संपर्क में हैं. मध्यप्रदेश सरकार के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने विधानसभा में मतविभाजन के घटनाक्रम के बाद बुधवार शाम को पत्रकारों से बातचीत में दावा किया, ‘‘बीजेपी के कुछ और विधायक भी मुख्यमंत्री कमलनाथ के संपर्क में हैं और बाउंड्री पर बैठे हैं.’’ यह भी पढ़ें- मध्यप्रदेश: बीजेपी को लग सकता है झटका, पार्टी के दो विधायकों ने कमलनाथ सरकार के पक्ष में किया वोट

शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज साबित कर दिया कि कांग्रेस सरकार पूरे पांच साल चलेगी बल्कि उसके आगे भी चलेगी. मंत्री ने यह भी आरोप लगाया कि पूर्व मंत्री औ बीजेपी नेता नरोत्तम मिश्रा कांग्रेस विधायकों को करोड़ों की पेशकश कर रहे हैं लेकिन वे हिलेंगे नहीं.

भाषा इनपुट