शिवराज सिंह चौहान का राहुल गांधी पर पलटवार, कहा- कर्ज माफी के लिए मेरे भाई ने नहीं किया था आवेदन
शिवराज सिंह चौहान (Photo Credits: ANI)

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर पलटवार किया है. दरअसल, शिवराज सिंह चौहान द्वारा किसान कर्ज (Farmer Loan) माफी पर उठाए जा रहे सवालों के जवाब में बुधवार को राहुल गांधी ने कहा था कि कर्ज तो शिवराज के भाई और चाचा के लड़के का भी माफ हुआ है. इस पर शिवराज ने गुरुवार को कहा कि कल राहुल गांधी ने कहा था कि मेरे भाई का कर्ज भी माफ हुआ है. शिवराज ने कहा कि जैत में पंचायत के सामने प्रस्तुत किए गए आवेदन पत्रों में लिखा है कि मेरे भाई रोहित ने कृषि कर्ज माफी के लिए आवेदन नहीं भरा है.

दरअसल, राहुल गांधी ने बुधवार को भिंड, मुरैना और ग्वालियर में जनसभाओं को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमत्री शिवराज सिंह चौहान को आड़े हाथों लिया और कहा था, 'मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बताया है कि राज्य में किसानों का कर्ज माफ हुआ है. उनमें चौहान के भाई राहित सिंह और चाचा के लड़के भी शामिल हैं.' ज्ञात हो कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार दावा कर रही है कि 21 लाख किसानों का दो लाख रुपये तक का कर्ज माफ हो चुका है, जबकि बीजेपी राज्य सरकार के दावे को झूठा बता रही है. इसी को लेकर राहुल गांधी ने जवाब दिया था. यह भी पढ़ें- शिवराज सिंह चौहान के बयान पर सियासी ड्रामा, कांग्रेसी किसानों के कर्जमाफी का सबूत लेकर बंगले पर पहुंचे

राहुल गांधी ने कर्जमाफी का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री कमलनाथ से कहा, 'वह सूची बताइए जो आप मुझे अपने सेल फोन पर दिखा रहे थे, उसमें किसके नाम हैं.' इस पर कमलनाथ ने कहा था कि चौहान के भाई रोहित सिंह चौहान और चाचा के लड़के का भी कर्ज माफ हुआ है.

आईएएनएस इनपुट