गोशाला की 100 एकड़ जमीन पर गोल्फ कोर्स बनवाएंगे शिवराज, कांग्रेस ने कहा- गोल्फ कोर्स का इस्तेमाल अमीर लोग ही करेंगे

वही इस पुरे मसले पर मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ (Kamal nath) ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर गोरक्षा के मुद्दे पर जनता को बेवकूफ बनाने का आरोप लगाया.

शिवराज सिंह चौहान (Photo Credits: Facebook)

भोपाल: मध्य प्रदेश में साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक घमासान लगातार जारी है. इसी कड़ी में कांग्रेस और इस बार गाय के मुद्दे को जोर-शोर से उठा रही हैं. पहले शिवराज सरकार ने गौ मंत्रालय बनाने का ऐलान किया, लेकिन अब एक नई बात सामने आ रही है. खबर है कि सूबे की शिवराज सरकार भोपाल में गोशाला की जमीन पर गोल्फ कोर्स बनाने की तैयारी कर रही है. इस मुद्दे पर कांग्रेस हमलावर है. कांग्रेस (Congress) का आरोप है कि अपने अफसरों को गोल्फ खिलाने के लिए मुख्यमंत्री गाय की जमीन से गोल्फ का सौदा कर रहे हैं.

वही इस पुरे मसले पर मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ (Kamal nath) ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर गोरक्षा के मुद्दे पर जनता को बेवकूफ बनाने का आरोप लगाया. यह भी पढ़े-शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा चुनाव से पहले खेला बड़ा मास्टरस्ट्रोक, गौ-एक्सप्रेस का किया ऐलान

कमल नाथ ने कहा कि शिवराज सरकार (Shivraj Govt) गो रक्षा के लिए गो मंत्रालय खोलने की बात कर रही है. वहीं, गायों के चारागाह की जमीन गोल्फ कोर्स बनाने के लिए दे रही है. कमल नाथ ने यह भी कहा कि सरकार यह फैसला चंद बड़े लोगों के दबाव में ले रही है और इन गोल्फ कोर्स का इस्तेमाल सिर्फ कुछ अमीर लोग ही करेंगे.

बता दें कि भोपाल में करीब 100 एकड़ इलाके में गोल्फ कोर्स बनाने की योजना है. इसके लिए राज्य सरकार ने केरवा डैम के पास जमीन के लिए मंजूरी भी दे दी है. ये जमीन एक फार्म का हिस्सा है, जहां पर सैकड़ों गायों को देखभाल के लिए रखा गया है.

Share Now

\