मुंबई: शिवसेना (Shiv Sena) नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनंत गीते (Anant Geete) ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (Nationalist Congress Party) के प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने अपनी पार्टी बनाने के लिए कांग्रेस (Congress) की पीठ में छुरा घोंपा था, वो शिवसैनिकों के लिए 'गुरु' नहीं हो सकते है. इसके अलावा, उन्होंने कहा कि शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस से बनी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार सिर्फ एक समझौता (Adjustment) है. Maharashtra: सीएमओ-राजभवन के बीच छिड़ा ताजा लेटर-वार
शिवसेना के वरिष्ठ नेता अनंत गीते (Anant Geete) ने कहा कि एनसीपी (NCP) का गठन कांग्रेस की पीठ में छुरा घोंपकर किया गया था. जब दो कांग्रेस पार्टियां एक ही पार्टी नहीं बन सकतीं, तो शिवसेना कांग्रेस कैसे बन सकती है? भले ही केंद्र और राज्य में एमवीए (MVA) सरकार आ जाये, हम अघाड़ी सैनिक नहीं हो सकते. हम शिव सैनिक ही रहेंगे.
NCP was formed by backstabbing Congress. When 2 Congress parties cannot become a single party, how can Shiv Sena become Congress? Even if MVA govt comes at Centre & State, we can't be Aghadi Sainiks. We'll remain Shiv Sainiks: Shiv Sena leader & ex-Union Min Anant Geete (20.09) pic.twitter.com/maQjsiMwnV
— ANI (@ANI) September 21, 2021
शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने अपने पार्टी के वरिष्ठ नेता के बयान पर सफाई पेश करते हुए कहा “मुझे नहीं पता कि अनंत गीते ने क्या कहा है, मैं केवल इतना कहूंगा कि शरद पवार एक बड़े नेता हैं, वे महाराष्ट्र में सरकार के मुख्य स्तंभ हैं. यह किसी की निजी राय हो सकती है लेकिन यह पार्टी का बयान नहीं है.”
I don't know what Anant Geete has said, I would only say that Sharad Pawar is a big leader, he is the main pillar of govt in Maharashtra. It may be someone's personal opinion but it is not the statement of party: Shiv Sena MP Sanjay Raut pic.twitter.com/OP2NBP4pLk
— ANI (@ANI) September 21, 2021
उल्लेखनीय है कि एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार को महाराष्ट्र की एमवीए सरकार का कर्ताधर्ता माना जाता है. एमवीए का गठन ही पवार की अगुवाई में 2019 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के बाद शिवसेना और बीजेपी के बीच दरार आने के बाद सत्ता पर काबिज होने के लिए हुआ था.