शिवसेना नेता अनंत गीते के बयान से MVA में भूचाल, कहा- शरद पवार शिवसैनिकों के 'गुरु' नहीं हो सकते, उन्होंने कांग्रेस की पीठ में छुरा घोंपा था
शिवसेना नेता अनंत गीते और NCP प्रमुख शरद पवार (Photo Credits: PTI)

मुंबई: शिवसेना (Shiv Sena) नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनंत गीते (Anant Geete) ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (Nationalist Congress Party) के प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने अपनी पार्टी बनाने के लिए कांग्रेस (Congress) की पीठ में छुरा घोंपा था, वो शिवसैनिकों के लिए 'गुरु' नहीं हो सकते है. इसके अलावा, उन्होंने कहा कि शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस से बनी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार सिर्फ एक समझौता (Adjustment) है. Maharashtra: सीएमओ-राजभवन के बीच छिड़ा ताजा लेटर-वार

शिवसेना के वरिष्ठ नेता अनंत गीते (Anant Geete) ने कहा कि एनसीपी (NCP) का गठन कांग्रेस की पीठ में छुरा घोंपकर किया गया था. जब दो कांग्रेस पार्टियां एक ही पार्टी नहीं बन सकतीं, तो शिवसेना कांग्रेस कैसे बन सकती है? भले ही केंद्र और राज्य में एमवीए (MVA) सरकार आ जाये, हम अघाड़ी सैनिक नहीं हो सकते. हम शिव सैनिक ही रहेंगे.

शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने अपने पार्टी के वरिष्ठ नेता के बयान पर सफाई पेश करते हुए कहा “मुझे नहीं पता कि अनंत गीते ने क्या कहा है, मैं केवल इतना कहूंगा कि शरद पवार एक बड़े नेता हैं, वे महाराष्ट्र में सरकार के मुख्य स्तंभ हैं. यह किसी की निजी राय हो सकती है लेकिन यह पार्टी का बयान नहीं है.”

उल्लेखनीय है कि एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार को महाराष्ट्र की एमवीए सरकार का कर्ताधर्ता माना जाता है. एमवीए का गठन ही पवार की अगुवाई में 2019 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के बाद शिवसेना और बीजेपी के बीच दरार आने के बाद सत्ता पर काबिज होने के लिए हुआ था.