Shiv Sena ने किया Karachi Sweets का समर्थन, Sanjay Raut बोले- इसका पाकिस्तान से कोई संबंध नहीं, बेमतलब है नाम बदलने की मांग
संजय राउत (Photo Credits: ANI)

मुंबई: मायानगरी मुंबई (Mumbai) में स्थित कराची स्वीट्स (Karachi Sweets) के नाम को लेकर कथित तौर पर दुकान के मालिक को धमकाने का शिवसेना (Shiv Sena) नेता नितिन नंदगांवकर (Nitin Nandgaonkar) का वीडियो वायरल होने के बाद पार्टी उनके इस कदम से पीछे हटती दिख रही है. शिवसेना कराची स्वीट्स के नाम को बदलने की मांग पर नंदगांवकर के साथ नहीं है. शिवसेना के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने गुरुवार को कराची स्वीट्स का समर्थन करते हुए कहा है कि कराची बेकरी और कराची स्वीट्स पिछले 60 सालों से मुंबई में है. उनका पाकिस्तान (Pakistan) से कोई लेना-देना नहीं है. अब इस दुकान का नाम बदलने के लिए कहने का कोई मतलब नहीं है. कराची स्वीट्स का नाम बदलने की मांग पर शिवसेना का आधिकारिक रूख नहीं है.

ज्ञात हो कि शिवसेना नेता नितिन नंदगांवकर के कथित तौर पर धमकाने के बाद कराची स्वीट्स के मालिक ने दुकान के नाम को पेपर से ढंक दिया है. दरअसल, उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे कराची स्वीट्स के मालिक को दुकान के नाम से 'कराची' शब्द हटाने को कह रहे हैं, क्योंकि कराची नाम पाकिस्तान से जुड़ा है. यह भी पढ़ें: JNU का नाम विवेकानंद यूनिवर्सिटी करने को लेकर देश में सियासी पारा चढ़ा, शिवसेना सांसद संजय राउत ने भाजपा नेता सीटी रवि के बयान पर किया पलटवार

देखें ट्वीट-

हालांकि मामले को तूल पकड़ते देख शिवसेना ने पार्टी नेता के इस कदम से किनारा कर लिया है और संजय राउत ने कराची स्वीट्स का समर्थन करते हुए साफ किया है कि दुकान के नाम का पाकिस्तान से कोई लेना-देना नहीं है और इसके नाम को बदलने की मांग का कोई मतलब नहीं है. उधर, दुकान के मालिक का कहना है कि उनके परिवार से यह नाम जुड़ा हुआ है, क्योंकि उनके पूर्वज कराची से थे और यह दुकान कई सालों से इसी नाम से चल रही है.