शिया धर्मगुरु कल्बे जव्वाद (Kalbe Jawad Naqvi) ने शनिवार को यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) से मुलाकात की और उनसे नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) के हिंसक विरोध प्रदर्शन के संबंध में 'झूठे' मामलों में गिरफ्तार किए गए लोगों को रिहा करने की मांग की. उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर में शिया मदरसे से गिरफ्तार छात्रों को भी रिहा किया जाना चाहिए और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए.
उन्होंने सीएए विरोधी प्रदर्शन के दौरान भड़की हिंसा पर नियंत्रण करने के लिए लखनऊ पुलिस की सराहना की और कहा कि हिंसा भड़काने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. जव्वाद ने एक ज्ञापन में कहा, "मुख्यमंत्री जी ने कहा है कि हिंसा में शामिल लोगों पर मामला दर्ज किया जाएगा, लेकिन उत्तर प्रदेश पुलिस निर्दोष लोगों को उनके घरों से गिरफ्तार कर रही है."
उत्तर प्रदेश में पुलिस की कथित गोलीबारी में 15 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. कुछ अप्रमाणित वीडियो वायरल हुए हैं, जिनमें पुलिस प्रदर्शकारियों पर बल प्रयोग कर रही है. सीएए विरोधी आंदोलन से खुद को दूर रखने वाला शिया समुदाय इस सप्ताह आंदोलन से जुड़ गया, जब धार्मिक नेताओं ने अपनी बात से यू-टर्न ले लिया.