दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिर सांस
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित (Photo Credits ANI Twitter)

नई दिल्ली. कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित (Sheila Dikshit) का शनिवार दोपहर को निधन हो गया. वे 81 साल की थी. शीला दीक्षित (Sheila Dikshit) 15 साल तक दिल्ली की मुख्यमंत्री भी रहीं. जानकारी के अनुसार सेहत खराब हो होने के बाद उन्हें एस्‍कॉर्ट अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था. बता दें कि करीब दस दिन के इलाज के बाद सोमवार को ही वह अस्पताल से वापस घर लौटी थीं.

बता दें कि शीला दीक्षित (Sheila Dikshit) का जन्म 31 मार्च 1938 को पंजाब के कपूरथला में हुआ था. वे दिल्ली (Delhi) की तीन बार मुख्यमंत्री भी रहीं. 2014 में उन्हें केरल (Kerala) का राज्यपाल बनाया गया था. हालांकि, उन्होेंने 25 अगस्त 2014 को इस्तीफा दे दिया था. वे इस साल उत्‍तर-पूर्व दिल्‍ली से लोकसभा चुनाव लड़ीं थीं. हालांकि, उन्हें भाजपा (BJP) के मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) के सामने हार का सामना करना पड़ा था. यह भी पढ़े-राहुल गांधी से मुलाकात के बाद शीला दीक्षित ने भंग की 280 ब्लॉक कांग्रेस समितियां

ज्ञात हो कि शीला दीक्षित (Sheila Dikshit)  साल 1984 से 1989 तक उत्तर प्रदेश के कन्नौज से सांसद रहीं. बतौर सांसद वह लोकसभा की एस्टिमेट्स कमिटी का हिस्सा भी रहीं. शीला दीक्षित (Sheila Dikshit)  को दिल्ली का चेहरा बदलने का श्रेय दिया जाता है. उनके कार्यकाल में दिल्ली में विभिन्न विकास कार्य हुए.