पटना: फिल्म अभिनेता और बीजेपी के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) पर हमला बोला है. शत्रुघ्न ने राफेल डील (Rafale Deal) को लेकर पीएम पर हमला करते हुए कहा है कि अगर उन्होंने इस मुद्दे को लेकर जनता के सामने सच नहीं रखा तो पार्टी को इसका खामियाजा 2019 के लोकसभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा. शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि वे भाजपा से पहले भारत की जनता के लिए हैं. अगर जनता के लिए सच बोलना बगावत है तो वे भी बागी हैं.
राफेल सौदे के मुद्दे पर शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) ने मंगलवार को एक के बाद एक कई ट्वीट किए और प्रधानमंत्री मोदी को घेरा. शत्रुघ्न ने कहा कि विपक्षी दलों के साथ- साथ पूरा देश राफेल सौदे को लेकर प्रधानमंत्री के स्पष्टीकरण का इंतजार कर रहा है इसके बावजूद वह इस मुद्दे को लेकर खामोश हैं. यह भी पढ़े-राफेल डील: शिवसेना का मोदी सरकार पर बड़ा हमला, राउत ने राफेल को बताया 'बोफोर्स का बाप'
शत्रुघ्न सिन्हा ने आशंका जताई कि अगर राफेल मुद्दे (Rafale) पर प्रधानमंत्री का स्पष्टीकरण आने में और देरी होती है तो पार्टी को आने वाले चार राज्यों के विधानसभा चुनाव और 2019 लोकसभा चुनाव में नुकसान उठाना पड़ेगा. यह भी पढ़े-राफेल डील: अभिनेता कमल हासन का बयान, कहा-हम आरोप नहीं लगा रहे, बस शक कर रहे
अभिनेता से नेता बने शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) ने प्रधानमंत्री से सवाल पूछा कि आखिर क्या वजह थी कि राफेल सौदे की कीमत 3 गुना बढ़ाई गई? उन्होंने यह भी सवाल पूछा कि जब हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड राफेल जैसे विमान को बनाने के लिए सक्षम है तो उसे ऑफसेट पार्टनर के तौर पर इसका कॉन्ट्रैक्ट क्यों नहीं दिया गया? शत्रुघ्न ने पूछा कि आखिर उद्योगपति अनिल अंबानी (Anil Ambani) की 10 दिन पुरानी कंपनी को ऑफसेट पार्टनर के तौर पर कॉन्ट्रैक्ट कैसे मिला? यह भी पढ़े-राफेल डील: फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति के खुलासे के बाद राहुल बोले - पीएम ने देश को धोखा दिया, सैनिकों की शहादत का अपमान किया
गौरतलब है कि इससे पहले फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने खुलासा किया है कि अनिल अंबानी के रिलायंस का नाम उन्हें भारत सरकार की तरफ से सुझाया गया था. जिसके बाद ही दसॉल्ट एविएशन ने अनिल अंबानी (Anil Ambani) की रिलायंस डिफेंस से बात शुरू किया गया.
ओलांद के इस खुलासे के बाद देश की राजनीति गरमा गई है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पीएम मोदी पर जहां देश को धोखा देने का आरोप लगाया है वहीं, दिल्ली के सीएम अरविदं केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए सवाल किया है कि इसका ठेका उद्योगपति अनिल अंबानी को ही क्यों दिया गया.