शत्रुघ्न सिन्हा ने पटना साहिब से चुनाव लड़ने पर कहा- सिचुएशन कोई भी हो लोकेशन वही रहेगी
शत्रुघ्न सिंहा (Photo Credit: IANS)

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद और 'बिहारी बाबू' के नाम से मशहूर फिल्म अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) ने 2019 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2019) में पटना साहिब (Patna Sahib) से ही मैदान में उतरने की बात कही है. दरअसल, यह पूछे जाने पर कि क्या वह अपने मौजूदा लोकसभा क्षेत्र पटना साहिब से ही चुनाव लड़ेंगे, तो उन्होंने अपने खास अंदाज में जवाब दिया, 'सिचुएशन कोई भी हो लोकेशन वही रहेगी'. फिल्मी किरदार निभाते हुए अपनी रौबिली आवाज में ‘खामोश’ कहकर वाहवाही बटोरने वाले शत्रुघ्न ने अपनी पत्नी पूनम सिन्हा (Poonam Sinha) के चुनाव मैदान में उतरने के बारे में यह कहकर रहस्य बनाए रखा कि 'वक्त आने दो सब पता चल जाएगा'.

राजनीतिक सरगर्मियों के बीच पिछले दिनों लखनऊ आए शत्रुघ्न सिन्हा ने समाजवादी पार्टी (SP) अध्यक्ष अखिलेश यादव से लंबी बातचीत करके कई अटकलों को हवा दे दी थी हालांकि पार्टी की तरफ से इसे एक शिष्टाचार मुलाकात बताया गया और शत्रुघ्न सिन्हा ने भी इस मुद्दे पर मीडिया से कोई बात नहीं की. इस मुलाकात के बाद कहा जा रहा था कि शायद शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा एसपी- बीएसपी गठबंधन में समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार हो सकती हैं.

शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने रांची प्रवास के दौरान 'भाषा' से टेलीफोन पर बात की. पूनम सिन्हा के चुनाव मैदान में उतरने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'पूनम बहुत दिन से सामाजिक कार्यों में व्यस्त हैं. लोग चाहते भी हैं कि वह चुनाव लड़ें, लेकिन मैं उनके आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने के बारे में न तो इनकार कर रहा हूं और न ही इकरार.' यह पूछे जाने पर कि क्या पूनम को एसपी- बीएसपी गठबंधन में समाजवादी पार्टी की तरफ से टिकट की कोई पेशकश हुई है, उन्होंने कहा, 'वक्त आने दो दोस्त सब कुछ साफ हो जाएगा.' यह भी पढ़ें- पटना में PM मोदी ने कांग्रेस समेत पूरे विपक्ष को घेरा, कहा- देश के जवानों के पराक्रम के सबूत मांगते है तो पाकिस्तान में ताली बजती है

यह पूछे जाने पर कि क्या वह अपने मौजूदा लोकसभा क्षेत्र पटना साहब से ही चुनाव लड़ेंगे, तो उन्होंने अपने खास अंदाज में जवाब दिया, 'सिचुएशन कोई भी हो लोकेशन वही रहेगी.' दरअसल, पिछले कुछ समय से शत्रुघ्न सिन्हा और बीजेपी के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है और वह गाहे बगाहे अपना असंतोष जाहिर भी करते रहते हैं. ऐसी खबरें आ रही थीं कि शत्रुघ्न सिन्हा के तेवर देखते हुए बीजेपी शायद इस बार शत्रुघ्न सिन्हा को अपना उम्मीदवार न बनाए. ऐसे में 26 फरवरी को शत्रुघ्न सिन्हा का लखनऊ आना और समाजवादी पार्टी मुख्यालय जाकर अखिलेश यादव से मुलाकात करना कई चुनावी अटकलों को हवा दे गया.

भाषा इनपुट