प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने रविवार यानी आज पटना के गांधी मैदान में एनडीए की एक बड़ी रैली को संबोधित किया. इस विजय संकल्प रैली में नौ साल बाद पीएम मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) एक साथ किसी राजनीतिक मंच पर नजर आए. पीएम ने भाषण की शुरुआत भारत माता की जय और बिहार के शहीदों को नमन करते हुए की. इसके बाद उन्होंने अपने सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. पीएम मोदी ने कहा कि बिहार ने विकास की जिस रफ्तार को पकड़ा है, वो और गति पकड़े इसके लिए केंद्र की NDA सरकार ने निरंतर प्रयास किया है.
कांग्रेस पर सीधा निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि देश में अगर 'महा मिलावट' वाली सरकार होती तो न फैसले होते और न ही गरीबो का कल्याण होता. इन लोगों की प्रवृत्ति अपना विकास करने की है, देश का विकास करने की नहीं. आप सभी साक्षी है, जब हमारे देश की सक्षम सेना आतंक को कुचलने में जुटी है. चाहे वो सीमा के भीतर हो या बाहर, ऐसे समय में देश के भीतर ही कुछ लोग क्या क्या कर रहे हैं? देश की सेना का मनोबल बढ़ाने की बजाय वो ऐसे काम कर रहें हैं, जिससे दुश्मन के चेहरे खिल रहे हैं. यह भी पढ़ें- IAF एयर स्ट्राइक पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा- मोदी सरकार जारी करे सबूत
PM Modi in Patna: Now they have even started asking for proof of the #AirStrike. Why are Congress and its allies demoralizing our forces? Why are they giving statements which are benefiting our enemies? pic.twitter.com/zN41nQA4A0
— ANI (@ANI) March 3, 2019
जवानो के पराक्रम पर शक करती है कांग्रेस
कांग्रेस समेत विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि विपक्षी दलों के नेता हमारे जवानों के पराक्रम पर संदेह कर रहे हैं. जैसे इन लोगों ने सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाए थे, वैसे ही वे अब आतंकी ठिकानों पर हुए हवाई हमलों का सबूत मांगने लगे हैं. पीएम ने कहा "अब भारत बदल चुका है चुन चुन कर हिसाब लेता है. जब आतंक की फैक्ट्री चलाने वालों के खिलाफ एक सुर से बात करने की जरुरत थी, तब दिल्ली में 21 पार्टियां मिलकर मोदी के खिलाफ, केंद्र की NDA सरकार के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित करने के लिए इकट्ठी हुईं थी."
PM Narendra Modi in Patna: These days a competition is underway to abuse the 'Chowkidaar', but you be assured, this 'Chowkidaar' of yours is as alert as ever. pic.twitter.com/uK1iNR0nuw
— ANI (@ANI) March 3, 2019
चौकीदार चौकन्ना है
पीएम मोदी ने कहा कि चारे के नाम पर क्या-क्या हुआ है, ये बिहार के लोग बहुत बेहतर तरीके से जानते हैं. ये जो लूट-खसोट, चोरी-चकारी, बेनामी प्रॉपर्टी और बिचौलियों की संस्कृति बिहार और देश की राजनीति में दशकों से सामान्य हो चुकी थी, उसको बंद करने की हिम्मत हमने दिखाई है. जो गरीबों का छीन कर अपनी दुकान चला रहे थे, वे चौकीदार से परेशान हैं. इसीलिए चौकीदार को गाली देने की साजिश चल रही है. यह भी पढ़ें- IAF एयर स्ट्राइक पर मसूद अजहर के छोटे भाई मौलाना अम्मार ने बर्बादी का रोना रोया, बालाकोट में हुई तबाही को माना
Prime Minister Narendra Modi at a rally in Patna: People of Bihar are very much aware of what all happened in the name of fodder. Only we have dared to end the culture of corruption and middlemen which had been a normal practice in the country for decades. pic.twitter.com/JAni0kBkQq
— ANI (@ANI) March 3, 2019
आप यकीन रखिए, आपका चौकीदार हर तरीके से चौकन्ना है. सुरक्षा चाहे गरीब की हो या देश की, देश पर बुरी नजर रखने वालों के सामने आपका ये चौकीदार और हमारा NDA गठबंधन दीवार बनकर खड़ा है. केंद्र सरकार की विदेश नीति की तारीफ करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सऊदी अरब ने हज का कोटा बढ़ा दिया है. अब 2 लाख कर दिया गया है. सऊदी अरब के जेल में बंद 850 कैदियों को छोड़ने का फैसला किया.