IAF एयर स्ट्राइक पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा- मोदी सरकार जारी करे सबूत
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (Photo Credit-PTI)

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ने भारत द्वारा पाकिस्तान के बालाकोट में की गई एयर स्टाइक के सबूत जारी करने की मांग की. उन्होंने कहा कि जिस तरह अमेरिका ने ओसामा बिन लादेन (Osama bin Laden) के खिलाफ कार्रवाई के सबूत जारी किए थे, उसी तरह इस एयर स्ट्राइक के सबूत जारी किए जाने चाहिए. दिग्विजय सिंह ने कहा, 'मैं सेना की कार्रवाई पर कोई सवाल नहीं खड़े कर रहा. यह तकनीक का युग है, आज हम बात कर रहे हैं, यह किसी से छुपा नहीं है. खुले में तो सैटेलाइट के माध्यम से सारी तस्वीरें सामने आ जाती हैं.

इस दौरान कांग्रेस नेता ने भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन को वापस लौटाने के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को बधाई देते हुए कहा कि 'मैं पाकिस्तान के माननीय प्रधानमंत्री इमरान खान को इस बात के लिये बधाई देता हूं कि उन्होंने अच्छे पड़ोसी होने का नया रास्ता दिखाया और भारतीय वायुसेना के जांबाज अधिकारी को हमें वापस लौटा दिया. अब उन्हें बहादुरी दिखाते हुए हाफिज सईद और मसूद अजहर जैसे कुख्यात आतंकवादियों को भी हमें सौंप देना चाहिए. यह भी पढ़ें- IAF एयर स्ट्राइक पर मसूद अजहर के छोटे भाई मौलाना अम्मार ने बर्बादी का रोना रोया, बालाकोट में हुई तबाही को माना

दिग्विजय सिंह के इस बयान पर बीजेपी उनकी कड़ी आलोचना कर रही है. मध्य प्रदेश में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा, 'कांग्रेस नेता हवाई हमले के बारे में सबूत मांगकर सशस्त्र बलों का अपमान कर रहे हैं. पाकिस्तान ने अभिनंदन को रिहा करके भारत के ऊपर कोई एहसान नहीं किया है. वह जिनेवा कनवेंशन के तहत ऐसा करने के लिए बाध्य था.'

गौरतलब है कि 26 फरवरी को वायुसेना के मिराज-2000 विमानों ने मुजफ्फराबाद, चकोटी और बालाकोट में आतंकी कैम्प तबाह किए थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार्रवाई में कई आतंकी और ISI के एजेंट मारे गए. भारतीय वायुसेना की इस कार्रवाई के बाद 27 फरवरी को पाक के विमान भारतीय सीमा में दाखिल हुए थे. जवाबी कार्रवाई में मिग-21 ने पाक के एफ-16 को मार गिराया था.