शत्रुघ्न सिन्हा ने कसा तंज, कहा- बिहार और उत्तर प्रदेश में BJP का सूपड़ा साफ हो जाएगा
शत्रुघ्न सिन्हा (Photo Credits: Twitter)

पटना: कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने पटना साहिब सीट पर लगातार तीसरी बार अपनी जीत बरकरार रखने के प्रति विश्वास जताते हुए रविवार को दावा किया कि बिहार और उत्तर प्रदेश में भाजपा का सूपडा साफ हो जाएगा.बिहार के उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी के उस दावे का विरोध करते हुए सिन्हा ने कहा कि इस बार मोदी लहर नहीं है और यह कहर बन गया है. उपमुख्यमंत्री ने कहा था कि बिहार में महागठबंधन का खाता नहीं खुलेगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति 2014 के लोकसभा चुनाव से बडी लहर 2019 में दिखाई पड़ रही है.

शत्रुघ्न ने दावा किया कि भाजपा के लिए बिहार और उत्तर प्रदेश में "महागठबंधन" के हाथों भाजपा का सूपडा साफ हो जाएगा । उनकी पत्नी पूनम भी लखनऊ में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं.