Sharad Pawar Speech: महाराष्ट्र के धाराशिव में गरजे शरद पवार, सत्तापक्ष पर साधा निशाना, कहा, सरकार बदलने तक मैं नहीं होऊंगा बूढ़ा

विधानसभा चुनावों को प्रचार शुरू हो चूका है. ऐसे में शरद पवार भी जमकर प्रचार कर रहे है. इस दौरान पवार ने धाराशिव के परांडा में अपने भाषण में कहा की जब तक सरकार नहीं बदलेगी तब तक वो बूढ़े नहीं होंगे.

(Photo Credits ANI)

Sharad Pawar Speech: विधानसभा चुनावों को प्रचार शुरू हो चूका है. ऐसे में शरद पवार भी जमकर प्रचार कर रहे है. इस दौरान पवार ने धाराशिव के परांडा में अपने भाषण में कहा की जब तक सरकार नहीं बदलेगी तब तक वो बूढ़े नहीं होंगे. उन्होंने इस दौरान मंच पर मौजूद ओमराजे से कहा की ,'ओमराजे मुझे आपकी ये बात अच्छी नहीं लगी, आप कहते है की इस उम्र में भी आप घूम रहे है. मैं क्या बूढा हो गया क्या ? ये सरकार बदलने तक मैं बुढ़ा नहीं होगा.अब एक बुढ़ा कंधे पर बैठकर आया हुआ, देखा क्या?

उन्होंने इस दौरान बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा की संविधान बदलने के लिए 400 पर की घोषणा की, लेकिन लोगों ने निर्णय हाथ में लिया. आप और हम इकठ्ठा हुए और महाराष्ट्र के 48 सांसद में से 31 सांसद आपने चुनकर दिए. आपने संविधान बचाने का काम किया है. ये भी पढ़े:Maharashtra Elections 2024: क्या पद के लिए परिवार तोड़ोगे? अब शरद पवार ने भतीजे अजित पर लगाया आरोप

यह सभा आपके विचारशील लोगों के हाथ में होनी चाहिए. सत्ता हाथ में हो तो नागरिकों की समस्याएं हल हो सकती हैं, किसान सूखे की मार झेल रहा है, रोजगार गारंटी के काम में जा रहा है, गन्ना पैदा कर रहा है. मेंरा बलिराजा खुश रहें, उसके परिवार के बच्चे उच्च शिक्षित हों, इसका बीड़ा हमने उठाया है. महाविकास आघाड़ी का गठन हो चुका है.

महिलाएं सशक्त होंगी तो महिलाएं कुछ भी कर सकती हैं. महिलाओं को अवसर देने के लिए महालक्ष्मी योजना बनाई गई, हमने किसानों की ऋण माफी का निर्णय लिया. हालांकि, अब नरेंद्र मोदी ऐसे फैसले नहीं ले पाएंगे. वह भाषण में प्रतिभाशाली हैं. लेकिन कोई निर्णय नहीं लिया गया.कुछ लोग पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए.

पहले तो कह रहे थे कि विकास के लिए साथ गए हैं.अब भुजबल नाम के एक मंत्री हैं. वे कह रहे हैं की ,'ईडी के डर से मुझे जेल में डाल दिया गया इसलिए हम बीजेपी के साथ चले गए. एक तरह से लाचारी देखने को मिली है. महाराष्ट्र स्वाभिमानी है. इसके लिए हमें आपके समर्थन की जरूरत है.

 

Share Now

\