Maharashtra Elections 2024: क्या पद के लिए परिवार तोड़ोगे? अब शरद पवार ने भतीजे अजित पर लगाया आरोप
Sharad Pawar | PTI

मुंबई:  एनसीपी (शरद पवार गुट) के प्रमुख शरद पवार ने मंगलवार को अपने भतीजे और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार पर राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं के लिए परिवार को तोड़ने का आरोप लगाया. शरद पवार ने बारामती विधानसभा क्षेत्र से अपने पोते युगेंद्र पवार के प्रचार के दौरान अजित पवार पर कटाक्ष किया और मंच पर भाषण देते हुए अजित पवार ने आंसू पोंछने का नाटक किया. बता दें कि इससे पहले सोमवार को अजित पवार ने अपने चाचा शरद पवार पर राजनीति के लिए परिवार को तोड़ने का आरोप लगाया. इसका जवाब देते हुए शरद पवार ने कहा, "मेरे माता-पिता और भाईयों ने मुझे घर (परिवार) तोड़ने का पाप करना नहीं सिखाया."

Maharashtra Elections 2024: 'साहेब ने परिवार में फूट डाली', बारामती में फैमिली फाइट को लेकर शरद पवार पर बरसे अजित पवार.

अजित पवार पर निशाना

शरद पवार ने कहा, राजनीति में सत्ता के लिए सहयोगियों को छोड़ना सही नहीं है और यह उनके सिद्धांतों के खिलाफ है. उन्होंने कहा, "दुर्भाग्यवश, जब हम सत्ता में नहीं थे, कुछ हमारे साथी सुबह उठकर शपथ लेने चले गए. वह सरकार चार दिन भी नहीं टिकी." यह कटाक्ष उन्होंने 2019 में अजित पवार द्वारा बीजेपी के साथ मिलकर उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने की घटना को लेकर किया. शरद पवार ने सवाल उठाया, “अजित चार बार उपमुख्यमंत्री बन चुके हैं. यदि एक बार पद नहीं मिलता, तो क्या परिवार तोड़ दोगे?”

Maharashtra Elections 2024: कांग्रेस में आंतरिक कलह, पुणे में सीट बंटवारे को लेकर नाराजगी; तीन नेता निर्दलीय चुनाव में उतरे.

शरद पवार ने कहा कि उनके सभी भाई, जिसमें अजित पवार के पिता आनंदराव पवार भी शामिल थे, उनके साथ ही रहते थे. उन्होंने कहा, "मैं अपने काम पर ध्यान केंद्रित कर सका क्योंकि मेरे भाईयों का आशीर्वाद था. मैं उनके बच्चों के साथ भेदभाव नहीं करूंगा." शरद पवार ने स्पष्ट किया कि वह अपने परिवार को एकजुट रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं, चाहे किसी का भी निर्णय कुछ भी हो.

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 20 नवंबर को होने वाले हैं, और वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी.