Congress Candidate List for Maharashtra Election 2024: कांग्रेस ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए अपनी दूसरी सूची जारी की है, जिसमें 23 उम्मीदवारों को शामिल किया गया है. पहली सूची में 48 नामों के साथ अब तक कुल 71 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया गया है.
दूसरी लिस्ट में नागपुर साउथ से गिरीश पांडव को टिकट दिया गया है. मुंबई की 3 प्रमुख सीटों पर भी कांग्रेस ने प्रत्याशी उतारे हैं—कांदिवली ईस्ट से कालू बढ़ेलिया, चारकोप से यशवंत जयप्रकाश सिंह और साइन कोलीवाडा से गणेश कुमार यादव को उम्मीदवार बनाया गया है. कांग्रेस की इस सूची से यह साफ है कि पार्टी राज्य के प्रमुख क्षेत्रों में अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश कर रही है.
दो दिन पहले पार्टी ने 48 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी, जिसमें वरिष्ठ नेताओं नाना पटोले और पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण के नाम शामिल थे. चव्हाण को कराड साउथ और पूर्व ऊर्जा मंत्री नितिन राउत को नागपुर नॉर्थ से फिर से टिकट दिया गया है.
दूसरी सूची में भुजबल से राजेश तुकाराम, जलगांव से स्वाति वाकेकर, सांवनेर से अनुजा सुनील केदार, भंडारा से पूजा ठक्कर, रालेगांव से बसंत पूर्के, कामठी से सुरेश भवार, अर्जुनी से दिलीप बनसोड और बसई से विजय पाटिल को उम्मीदवार घोषित किया गया है. पार्टी ने क्षेत्रीय संतुलन बनाए रखने और अनुभवी नेताओं के साथ नए चेहरों को मौका देने की रणनीति अपनाई है.