राहुल गांधी के बयान के बाद एनसीपी नेता छगन भुजबल ने BJP को लिया आड़े हाथ, कहा- सावरकर गाय को मां नहीं मानते थे
एनसीपी नेता छगन भुजबल (Photo Credits ANI)

मुंबई: दिल्ली के रामलीला मैदान में राहुल गांधी ने 'रेप इन इंडिया' वाले बयान पर कहा कि मैं राहुल गांधी हूं सावरकर नहीं जो माफी मांगू, मर जाऊंगा लेकिन सच्चाई के लिए माफी नहीं मांगूंगा. सावरकर के अपमान के बाद बीजेपी ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को लेकर हमलावर हो गई है. दिल्ली हो या फिर महाराष्ट्र में उनके उस बयान का विरोध कर रही है. हालांकि शिवसेना भी राहुल के इस बयान का विरोध का रही है. वीर सावरकर के इस विवाद में बीजेपी, शिवसेना के बाद एनसीपी भी कूद पड़ी पड़ी है. राहुल के इस बयान को लेकर एनसीपी की तरफ से तंज कसा गया है. उनकी तरफ से कहा गया है कि सावरकर गाय को माता नहीं मानते थे तो क्या बीजेपी इस बात को मानेगी.

एनसीपी की तरफ से यह बयान उद्धव सरकार में मंत्री छगन भुजबल (Chhagan Bhujbal) ने दिया है. उन्होंने मीडिया के बातचीत में कहा कि जब बड़ी हस्तियों की बात आती है तो हर कोई हर बात पर सहमत नहीं होता. सावरकर को लेकर राहुल गांधी ने जो बयान दिया है वह उनका निजी बयान हैं. लेकिन सावरकर ने कहा था कि गाय हमारी माता नहीं हैं. लेकिन बीजेपी उसे अपनी माता मानती हैं. तो ऐसे में क्या बीजेपी सावरकर के इस बात को मानेगी नहीं मानेगी.  यह भी पढ़े: राहुल गांधी के बयान पर संजय राउत का बड़ा हमला, कहा- ‘नेहरू-गांधी की तरह वीर सावरकर ने भी दिया था बलिदान’, अपमान न करें

राहुल गांधी के इस बयान को लेकर जहां बीजेपी विरोध कर रही हैं. वहीं शिवसेना भी उनके इस बयान का विरोध किया है. शिवसेना नेता संजय राउत की तरफ से कहा गया है कि हम पंडित नेहरू का सम्मान करते हैं. इसलिए हम चाहते हैं कि वीर सावरकर का सम्मान किया जाए. क्योंकि सावरकर ने भी आजादी के लिए अपना जीवन न्यौछावर किया था. वहीं शिवसेना के बारे में मीडिया के हवाले से खबर है कि पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे कांग्रेस आलाकमान सोनिया गांधी से राहुल गांधी के इस बयान को लेकर बात कर सकते हैं.