केंद्रीय मंत्री संजीव बालयान ने प्रियंका गांधी वाड्रा पर कसा तंज, कहा- मीडिया कवरेज के लिए किया सब
सांसद संजीव बालयान ( फोटो क्रेडिट- ANI )

लखनऊ:- प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) द्वारा पुलिस पर बदसलूकी का आरोप लगाने के आरोप के बाद मामला अब सियासी रूप ले चूका है. जहां एक तरफ कांग्रेस के नेता सूबे की सरकार हमला कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी महिला पुलिस अधिकारी के बचाव में नजर आ रही है. इस दरम्यान एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है. प्रियंका गांधी वाड्रा पर तंज कसते हुए केंद्रीय मंत्री तथा मुजफ्फरनगर के सांसद संजीव बालयान (Sanjeev Balyan) ने कहा कि, उन्होंने प्रोटोकॉल तोड़ दिया ताकि मीडिया इसे टेलीविजन पर दिखाए, अन्यथा वे ऐसा नहीं करती. बता दें कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया था. उन्होंने यहां शनिवार को कहा कि जब वह गिरफ्तार पूर्व पुलिस अधिकारी एस.आर. दारापुरी के घर सांत्वना देने जा रही थीं तो स्थानीय पुलिस ने उनके काफिले को रोका और वह कार से उतरकर पैदल जाने लगीं, तब गला दबाकर उन्हें गिरा दिया और धक्का-मुक्की की गई थी.

वहीं कांग्रेस की युवा शाखा ने पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा से लखनऊ में पुलिस की कथित बदसलूकी के विरोध में उत्तर प्रदेश भवन के पास 29 दिसंबर को जमकर विरोध प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस्तीफे की मांग की. वहीं प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा (Robert Vadra) ने अपनी पत्नी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के साथ 'उत्तर प्रदेश पुलिस के व्यवहार' की कड़ी निंदा की थी. यह भी पढ़ें:- प्रशांत किशोर ने NRC को लेकर सोनिया गांधी की चुप्पी पर उठाए सवाल, कहा- NPR सरकार का पहला कदम.

प्रियंका गांधी की सुरक्षा में कोई चूक नहीं

सीआरपीएफ ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के लखनऊ के हालिया दौरे के दौरान उनकी सुरक्षा को लेकर कोई चूक नहीं हुई. साथ ही बल ने प्रियंका गांधी पर स्कूटर पर पीछे बैठकर यात्रा कर, सुरक्षा मानकों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया. प्रियंका गांधी को मिली जेड प्लस सुरक्षा घेरे के तहत उन्हें सशस्त्र कमांडो मुहैया कराने वाले बल ने एक बयान में कहा कि कांग्रेस नेता ने बिना पूर्व सूचना दिए यात्रा की इसलिए सुरक्षा के इंतजाम पहले से नहीं किए जा सके. बयान में कहा गया है, यात्रा के दौरान उन्होंने बिना निजी सुरक्षा अधिकारी के, उस असैन्य वाहन का इस्तेमाल किया जो बुलेट रोधी नहीं था. इस बयान के अनुसार, प्रियंका ने स्कूटी पर लिफ्ट ली, वह स्कूटी पर पीछे बैठ कर चली गईं. ( इनपुट भाषा)