Mumbai: जेल में 100 से ज्यादा दिन बिताने के बाद संजय राउत के बदल गए तेवर! PM मोदी-शाह और फडणवीस से करेंगे मुलाकात

मुंबई:  तीन महीने बाद बुधवार को जमानत मिलने और जेल से बाहर आने के बाद शिवसेना नेता संजय राउत ने न्यायपालिका पर भरोसा जताया है साथ ही उन्होंने देवेंद्र फडनवीस को लेकर भी बयान दिया है. Himachal Assembly Elections 2022 Video: हिमाचल प्रदेश में भी CM योगी का जलवा, लोग दे रहे छप्पर फाड़ प्यार, कांग्रेस पर है हमला

उद्धव गुट के शिवसेना सांसद संजय राउत ने जेल से बाहर आने के बाद गुरुवार को कहा "महाराष्ट्र में नई सरकार बनी, मैं उनके कुछ अच्छे फैसलों का स्वागत करता हूं. उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कुछ अच्छे फैसले लिए. हमें लगता है कि राज्य को उप मुख्यमंत्री फडणवीस चला रहे हैं और वह राज्य का नेतृत्व कर रहे हैं.

उन्होंने आगे कहा "उद्धव ठाकरे से मिलूंगा, राकांपा प्रमुख शरद पवार ने भी मुझे फोन किया. मुझे किसी से कोई शिकायत नहीं है. हमने ऐसा राजनीतिक प्रतिशोध नहीं देखा. मैं किसी केंद्रीय एजेंसी को दोष नहीं दूंगा.

सांसद संजय राउत ने कहा मैं आज उद्धव ठाकरे और शरद पवार से मिलूंगा. लोगों के काम को लेकर मैं 2-4 दिनों में डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस से मिलूंगा. मैं दिल्ली भी जाऊंगा और पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मिलूंगा.

बता दें कि पीएमएलए कोर्ट ने बुधवार को शिवसेना के सांसद संजय राउत को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जमानत दे दी. शाम तक वे जेल से रिहा भी हो गए. जमानत मिलने के बाद उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले शिवसेना गुट ने कहा टाइगर वापस आ गया है.