साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को रक्षा मंत्रालय की कमेटी में मिली जगह, कांग्रेस नेता जयवीर शेरगिल ने कहा- गोडसे भक्तों के अच्छे दिन!
अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाली मध्य प्रदेश से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर एक बार फिर सुर्खियों में आ गयी है. हालांकि इस बार वे अपने बयान की वजह से नहीं बल्कि रक्षा मंत्रालय की कमेटी में जगह मिलने को लेकर चर्चा में है. बताना चाहते है कि बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा को रक्षा मंत्रालय की कमेटी का सदस्य बनाया गया है. इस कमेटी की अगुवाई देश की रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कर रहे हैं.
नई दिल्ली. अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाली मध्य प्रदेश से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर (BJP MP Sadhvi Pragya Singh Thakur) एक बार फिर सुर्खियों में आ गयी है. हालांकि इस बार वे अपने बयान की वजह से नहीं बल्कि रक्षा मंत्रालय की कमेटी में जगह मिलने को लेकर चर्चा में है. बताना चाहते है कि बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा (Sadhvi Pragya Singh Thakur) को रक्षा मंत्रालय की कमेटी का सदस्य बनाया गया है. इस कमेटी की अगुवाई देश की रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कर रहे हैं.
बता दें कि बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा के इस कमेटी में शामिल किए जाने को कांग्रेस ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. दूसरी तरफ इसपर बीजेपी ने का कहना है कि बतौर सांसद उन्हें किसी भी संसदीय समिति में मनोनीत किया जा सकता है. यह भी पढ़े-साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर का विवादित बयान, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को बताया राष्ट्रपुत्र
कांग्रेस नेता जयवीर शेरगिल ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए ट्वीट किया कि साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को डिफेंस कमेटी में शामिल किया गया है. बीजेपी सरकार ने नेशनलिज्म को नया मॉडल दिया है, बम ब्लास्ट मामले में ट्रायल पर चल रहीं नेता को डिफेंस मामलों की कमेटी में शामिल किया गया. कुछ महीनों पहले पीएम ने 'मन से माफ ना करने' की बात कही थी, लेकिन अब संदेश साफ है कि नाथूराम गोडसे के भक्तों के अच्छे दिन आ गए हैं.'
इसी के साथ ही मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार में मंत्री पीसी शर्मा ने इसकी निंदा की है, उन्होंने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में फर्क है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि उनपर कार्रवाई करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
उल्लेखनीय है कि डिफेंस मामलों की इस कमेटी में कुल 21 सदस्य हैं. जिसमे साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर का भी नाम है. कमेटी में चेयरमैन राजनाथ सिंह के अलावा जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारुक अब्दुल्ला, ए. राजा, एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले, मीनाक्षी लेखी, राकेश सिंह, शरद पवार, जेपी नड्डा आदि सदस्य शामिल हैं.