Sachin Pilot- Ashok Gehlot Political War: सचिन पायलट का बवाल बढ़ाने वाला बयान, कांग्रेस में मच सकता है कोहराम, गहलोत कैसे देंगे जवाब
अशोक गहलोत और सचिन पायलट (Photo: PTI)

जयपुर: राजस्थान कांग्रेस में एक बार फिर से हलचल तेज हो गई है. इस बार सचिन पायलट ने सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) को निशाने पर लिया है. पायलट ने गहलोत पर निशाना साधते पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से उनकी तारीफ किए जाने पर सवाल उठाया है. पायलट ने कहा कि संसद में पीएम नरेंद्र मोदी ने गुलाम नबी आजाद की तारीफ की थी और उसके बाद क्या हुआ था, यह हमें पता है. पायलट के इस बयान से अशोक गहलोत कई कांग्रेसी नेताओं के सवालों के घेरों में आ गए हैं. मानगढ़ के मंच से PM मोदी ने की CM अशोक गहलोत की तारीफ, बोले- वे सबसे वरिष्ठ हैं.

दरअसल राजस्थान के बांसवाड़ा में 'मानगढ़ धाम की गौरव यात्रा' कार्यक्रम के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने अशोक गहलोत की तारीफ की थी. पीएम मोदी ने कहा था कि अशोक गहलोत और मैंने सीएम के तौर पर साथ काम किया था. वह देश के सबसे वरिष्ठ मुख्यमंत्रियों में से एक हैं. इसके अलावा उन्होंने अशोक गहलोत को सबसे वरिष्ठ मुख्यमंत्री बताया था.

सचिन पायलट का निशाना 

इसके बाद अशोक गहलोत ने भी पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ की थी. गहलोत ने कहा था कि पीएम नरेंद्र मोदी दुनिया में जहां भी जाते हैं, वहां सम्मान पाते हैं, क्योंकि वह ऐसे देश के प्रधानमंत्री है, जहां लोकतंत्र की जड़ें मजबूत हैं. अब इस बीच बड़ा सवाल यह है की पायलट के सवालों का सीएम अशोक गहलोत क्या जवाब देते हैं.