राहुल गांधी के लगातार वार के बीच RSS कांग्रेस अध्यक्ष को अपने कार्यक्रम में करेगी आमंत्रित
मोहन भागवत और राहुल गांधी (Photo Credit-IANS)

नई दिल्ली: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अगले महीने होने वाले अपने कार्यक्रम 'भविष्य का भारत: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का दृष्टकोण' में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और लेफ्ट नेता सीताराम येचुरी को आमंत्रित करने की तैयारी कर रहा है. बता दें कि संघ हमेशा ही राहुल गांधी के निशाने पर होता है. हाल ही के दिनों में राहुल सीधे आरएसएस का नाम ले उसपर देश को बांटने का आरोप लगाते रहे हैं. 17 से 19 सितंबर तक चलने वाले इस कार्यक्रम में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत प्रबुद्ध नागरिकों के साथ विचार-विमर्श करेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार संघ में इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिये राहुल गांधी को आमंत्रित करेगा.

ज्ञात हो कि हाल ही में कांग्रेस अध्यक्ष ने आरएसएस की तुलना मुस्लिम ब्रदरहुड से की है. लंदन में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि आरएसएस भारत के हर संस्थान पर कब्जा कर देश के स्वरूप को ही बदलना चाहता है. उन्होंने अपने विदेश यात्रा के दौरान संघ और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.

आरएसएस ने कुछ दिन पहले राहुल गांधी के आरोपों पर पलटवार किया था. संघ के प्रवक्ता राजीव तुली ने न्यूज चैनल आजतक से बातचीत में कहा कि राहुल को दिन-रात RSS के सपने आते हैं, उन्हें हमारी चिंता ना करते हुए अपनी पार्टी की चिंता करनी चाहिए. राजीव तुली यही नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष RSS के सपने देखते हैं, इसलिए उनकी पार्टी 44 पर आ गई. कहीं ऐसा ना हो कि अगले चुनाव में उनकी सीटें और भी कम हो जाएं.

आरएसएस प्रवक्ता ने आगे कहा था कि राहुल गांधी को प्रणब मुखर्जी से सीखना चाहिए जिन्हें देश की संस्कृति और देश के बारे में ज्ञान है. संघ प्रवक्ता ने कहा कि राहुल गांधी अगले दो तीन जन्मों तक देश और संघ को नहीं समझ सकते हैं इसलिए उन्हें एक बार संघ की शाखा में ज़रूर आना चाहिए.