पटना: आरजेडी (RJD) अध्यक्ष लालू यादव (Lalu Yadav) के दोनों बेटों तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) और तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के ‘मन की बात’ (Mann Ki Baat) कार्यक्रम पर निशाना साधा है. आरजेडी नेताओं ने पीएम मोदी पर जोरदार हमला बोलते हुए देश के बेरोजगार युवाओं के जॉब की बात करने की बात कही है. Delhi Municipal By-polls: दिल्ली में पांच नगर निगम वार्ड के उपचुनाव के लिए मतदान जारी, AAP-बीजेपी में कड़े टक्कर की उम्मीद
बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया “करो युवाओं के मान की बात, बेरोजगारों के जॉब की बात, जवानों और किसानों के हित की बात, जनतंत्र में जन, जन की जरूरतों, परेशानियों, जॉब एवं किसान की बात की बात ही नहीं हो रही. बात हो रही है तो बस असल मुद्दों और जन सरोकारों से ध्यान भटकाने वाले सत्ताधीशों के मन की बात.”
करो युवाओं के मान की बात
बेरोजगारों के #JobKiBaat
जवानों और किसानों के हित की बात
जनतंत्र में जन, जन की ज़रूरतों, परेशानियों, #JobKiBaat एवं #KisanKiBaat की बात ही नहीं हो रही। बात हो रही है तो बस असल मुद्दों और जन सरोकारों से ध्यान भटकाने वाले सत्ताधीशों के मन की बात।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) February 28, 2021
वहीं, आरजेडी नेता तेजप्रताप यादव ने ट्वीट कर पीएम मोदी पर निशाना साधा और कहा “छोड़ो मन की बातें, फालतू की है कहानी, करना है तो करिए साहिब, युवाओं की मेजबानी. जॉब की बात.”
छोड़ो मन की बातें, फ़ालतू की है कहानी
करना है तो करिए साहिब, युवाओं की मेज़बानी।#JobKiBaat
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) February 28, 2021
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने प्रसिद्ध रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' को संबोधित करते हुए विभिन्न मुद्दों का जिक्र किया. इस दौरान उन्होंने युवाओं से पारंपरिक सोच से हटकर कुछ नया सोचने की अपील की. साथ ही आत्मनिर्भर भारत का मंत्र भी दोहराया.