रांची: दुर्गा पूजा पंडाल में लालू को ‘गरीबों का मसीहा’ तो राबड़ी को बताया गया ‘राजमाता’, बीजेपी ने जताया विरोध

झारखंड की राजधानी रांची में दुर्गा पूजा का एक पंडाल सुर्खियों में बना हुआ है. दरअसल, रांची में नवयुवक संघ द्वारा स्थापित माता दुर्गा की प्रतिमा के पास बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी की मूर्ति भी लगाई गई है.

लालू-राबड़ी की प्रतिमाएं (Photo Credits: Twitter)

झारखंड (Jharkhand) की राजधानी रांची (Ranchi) में दुर्गा पूजा का एक पंडाल सुर्खियों में बना हुआ है. दरअसल, रांची में नवयुवक संघ द्वारा स्थापित माता दुर्गा की प्रतिमा के पास बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) और उनकी पत्नी राबड़ी देवी (Rabri Devi) की मूर्ति भी लगाई गई है. इस वजह से यह पंडाल आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. इसके साथ ही लालू प्रसाद की मूर्ति पर 'गरीबों के मसीहा' तो राबड़ी देवी की मूर्ति पर 'राजमाता' लिखा गया है. आरजेडी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से इसकी एक तस्वीर ट्वीट की है.

तस्वीर शेयर करते हुए आरजेडी ने लिखा, 'रांची, झारखंड के नवयुवक संघ को आरजेडी परिवार तहेदिल से आभार प्रकट करता है कि आपने गरीबों, उपेक्षितों, उत्पीडितों, उपहासितों, वंचितो के मसीहा लालू जी के सामाजिक कार्यों को कला के माध्यम से रेखांकित करने का सराहनीय कार्य किया है. आप इसके लिए बधाई के पात्र हैं.आपको ढेर सारी शुभकामनाएं.' यह भी पढ़ें- पटना में भीषण जलजमाव पर लालू प्रसाद यादव ने सुशील मोदी पर साधा निशाना, कहा- गरीबों का घर उजाड़ने वाले आज खुद रोड पर आ गए.

हालांकि इसे लेकर विवाद भी शुरू हो गया है. बीजेपी ने इसका विरोध किया है. बीजेपी प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि धार्मिक स्थल पर राजनीति करना शोभा नहीं देता. भगवान और इंसान में बहुत अंतर है. माता दुर्गा के पास किसी इंसान की मूर्ति लगाना ठीक नहीं है. वहीं, कुछ श्रद्धालुओं का कहना है कि पूजा-पाठ के साथ राजनीति करना ठीक बात नहीं है.

Share Now

\