पटना में भीषण जलजमाव पर लालू प्रसाद यादव ने सुशील मोदी पर साधा निशाना, कहा- गरीबों का घर उजाड़ने वाले आज खुद रोड पर आ गए
सुशील मोदी (Photo Credits: Twitter)

बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) में भारी बारिश के बाद भीषण जलजमाव (Water Logging) से पैदा हुए बाढ़ जैसे हालात अभी भी बरकरार है. पटना के राजेंद्र नगर (Rajendra Nagar), कंकड़बाग, पत्रकार नगर, हनुमान नगर और मलाही पकड़ी जैसे इलाकों में सामान्य जनजीवन अभी भी प्रभावित है. इस बीच, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) पर निशाना साधा है. लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट कर लिखा, 'विपक्ष को गाली दे-देकर बिहार में इतना बिकासे कर दिए है कि अब सुशील अपने और नीतीश के 15 बरस के ‘विकास’ के साथ सड़क पर खड़ा है.'

उन्होंने अपने इस ट्वीट के साथ एक तस्वीर भी शेयर की है जिसमें सुशील मोदी अपने परिवार के साथ सड़क पर खड़े नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर पर लिखा है, 'गरीबों का घर उजाड़ने वाले आज खुद रोड पर आ गए! भगवान के घर देर है पर अंधेर नहीं!' वहीं, लालू प्रसाद की पत्नी राबड़ी देवी ने ट्वीट कर लिखा, 'आज से 20 वर्ष पूर्व हमारी सरकार में सीवरों की नियमित सफाई होती थी. भारी बारिश के कारण अगर 1-2 घंटे 'कुछ इंच' जलजमाव होता था तो उसी 2-3 इंच पानी मे सुशील मोदी नौटंकी करने धरने पर बैठ जाते थे. इनके 15 वर्ष के राज में 4 दिन से 5-6 फ़ुट गंदा पानी जमा है. काहे नहीं नौटंकी कर धरना देता?' यह भी पढ़ें- पटना में भीषण जलजमाव: 3 दिन से घर में फंसे डिप्टी सीएम सुशील मोदी को किया गया रेस्‍क्‍यू, अश्विनी चौबे ने 'हथिया नक्षत्र' को बताया जिम्मेदार.

लालू प्रसाद का ट्वीट-

बिहार में विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा, 'बिहार की त्रासदी इस तस्वीर में है. पटनावासियों ने 35 वर्षों से सुशील मोदी और उनकी पार्टी को सभी चुनावों में जिताया है. ये खुद 15 वर्ष से सरकार में नगर विकास मंत्री रहे है. अगर इन्होंने Drainage का फंड भ्रष्टाचार में Drain करने की बजाय काम में लगाया होता तो आज इस अवस्था में ना होते.'

तेजस्वी यादव का ट्वीट-

तेजप्रताप यादव ने भी साधा निशाना-

वहीं, लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने ट्वीट कर लिखा, 'पूरे पटना में अघोषित एमरजेंसी सा हालात है, लोग भूखे - प्यासे अपने घरों में कैद हैं, कई लोगों का घर भी पूरी तरह से जलमग्न हो चुका है. हालात ये है कि पटना को पेरिस बनाने का दावा करने वाले उपमुख्यमंत्री भी झोला - बैग लेकर सपरिवार सड़क पर आ गए हैं!'