लखनऊ: उत्तर प्रदेश की रामपुर लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. इस सीट पर नतीजे सामने आ गए हैं. यहां बीजेपी ने बड़ा उलटफेर करते हुए समाजवादी पार्टी को हरा दिया है. बीजेपी उम्मीदवार घनश्याम सिंह लोधी ने 42 हजार वोटों से सपा उम्मीदवार असीम रजा को हराया है. बता दें कि रामपुर सीट सपा नेता आजम खान का गढ़ मानी जाती है. 2019 में रामपुर लोकसभा सीट पर आजम खान ही चुनाव जीते थे. इसके बाद 2022 को विधानसभा चुनाव में भी आजम खान इसी सीट से उतरे और चुनाव जीत लिया. By Election Result: राजेंद्र नगर विधानसभा उपचुनाव में आम आदमी पार्टी के दुर्गेश पाठक ने जीत हासिल की.
रामपुर में भारतीय जनता पार्टी ने हाल ही में पार्टी में शामिल हुए घनश्याम सिंह लोधी को चुनाव मैदान में उतारा है. वहीं, सपा ने आजम खान की पसंद असीम राजा पर भरोसा जताया था. मायावती के नेतृत्व वाली बहुजन समाज पार्टी (बसपा) रामपुर से चुनाव नहीं लड़ा.
गौरतलब है कि रामपुर लोकसभा सीट आजम खान के इस्तीफे से खाली हुई थी. इसी सीट से विधायक बनने के बाद आजम खान ने लोकसभा सदस्यता से इस्तीफा दिया था. इसके बाद अब यहां लोकसभा उपचुनाव कराए गए. दो साल से ज्यादा वक्त तक जेल में रहकर बाहर आए आजम खान ने अपने करीबी असीम रजा को इस सीट से उतारा था.
रविवार सुबह 8 बजे वोटों की गिनती शुरू हुई थी. सुबह से गिनती के बाद लगातार बीजेपी और सपा में कड़ी टक्कर देखी जा रही थी. इसके बाद असीम रजा को मात देते हुए घनश्याम सिंह लोधी ने जीत का परचम लहरा दिया है. बीजेपी जहां इस जीत जश्न मना रही है वहीं सपा के लिए यह बड़ी मात है.