रामदास अठावले की शिवसेना को सलाह, कहा- देवेंद्र फड़णवीस को मुख्यमंत्री और आदित्य ठाकरे को बनाया जाए उपमुख्यमंत्री
रामदास अठावले (Photo Credits: IANS)

Maharashtra Assembly Election Results 2019: महाराष्ट्र में हुए विधानसभा चुनाव 2019 का रिजल्ट सामने आने के बाद भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) और उसकी सहयोगी पार्टी शिवसेना (Shiv Sena) एक बार फिर प्रदेश में अपना सरकार बनाने जा रही है. इसी बीच शिवसेना के कुछ निर्वाचित विधायकों द्वारा बीच में मांग उठाई गयी कि, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे और पहली बार चुनाव जीतकर सदन में पहुंचे आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) को इस बार सूबे का मुख्यमंत्री बनाया जाए.

इस पर केंद्रीय मंत्री और बीजेपी-शिवसेना गठबंधन में शामिल रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (RPI) प्रमुख रामदास अठावले ने कहा है कि, ' मुझे नहीं लगता कि बीजेपी रोटेशन पर आधारित सीएम पद के लिए सहमत होगी. अठावले ने आगे कहा कि, हालांकि उपमुख्यमंत्री का पद शिवसेना को पांच साल के लिए दिया जा सकता है.' उन्होंने कहा कि, मुझे लगता है कि शिवसेना के आदित्य ठाकरे को उपमुख्यमंत्री का पद दिया जाए और देवेंद्र फड़णवीस मुख्यमंत्री का पद संभालें. यह भी पढ़ें- देवेंद्र फडणवीस ने कहा- महाराष्ट्र में बीजेपी का सीएम होगा

बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 में भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना ने साथ मिलकर चुनाव लड़ते हुए 288 सदस्यीय विधानसभा सीट में 161 सीटें प्राप्त की हैं. इसमें बीजेपी ने 105 और शिवसेना ने 56 सीट प्राप्त किए हैं. वहीं एनसीपी ने 54, कांग्रेस ने 44 और मनसे ने 1 सीट प्राप्त किए हैं.

रामदास अठावले ने शिवसेना की दिया सलाह, कहा- देवेंद्र फड़णवीस को मुख्यमंत्री और आदित्य ठाकरे को बनाएं उपमुख्यमंत्री

 

रामदास अठावले का शिवसेना को सलाह - देवेंद्र फड़णवीस को मुख्यमंत्री और आदित्य ठाकरे को बनाया जाए उपमुख्यमंत्री