रायपुर: छ्त्तीसगढ़ के पहले वित्त मंत्री और कोरिया के राजा रामचन्द्र सिंहदेव का आज सुबह निधन हो गया है. उन्होंने रात डेढ़ बजे अंतिम सांस ली. हार्ट अटैक आने के बाद उन्हें रायपुर के रामकृष्ण अस्पताल में भर्ती कराया गया था.कांग्रेस सूत्रों के अनुसार सुबह 11 बजे उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए कांग्रेस भवन लाया जाएगा.
रामचंद्र अजीत जोगी की सरकार में छत्तीसगढ़ के पहले वित्त मंत्री रह चुके हैं. इसके अलावा वे कोरिया राज परिवार से हैं और कोरिया कुमार के नाम से जाने जाते हैं. मध्यप्रदेश से अलग होकर छत्तीसगढ़ में जब पहली सरकार बनी तो रामचन्द्र सिंहदेव वित्त मंत्री थे.
Ramchandra Singhdeo, former and first Finance Minister of Chhattisgarh, passed away at 1:30 am at a hospital in Raipur
— ANI (@ANI) July 20, 2018
रामचंद्र सिंह देव सन 1967 में विधानसभा चुनाव लड़े और जीते भी. साल 1967 में वे 16 विभागों के मंत्री रहे.