नई दिल्ली, 16 फरवरी 2021. अयोध्या में बनने वाले भव्य राम मंदिर (Ram Mandir Donation) के लिए लगातार लोग दान दे रहे हैं. इसके साथ ही कई संगठन आम लोगों से चंदा ले रहे हैं. आरएसएस भी इस काम में जुटी हुई है. इसी बीच राम मंदिर के चंदे को लेकर सियासत गरमा गई है. कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी (HD Kumaraswamy) ने आरएसएस (RSS) पर निशाना साधा है. उन्होंने राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ की तुलना जर्मनी के नाजियों से की है.
कुमारस्वामी ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि राम मंदिर के लिए कर्नाटक में पैसा जमा किया जा रहा है. लेकिन इस दौरान जो लोग पैसे नहीं दे रहे हैं उनका नाम लिखा जा रहा है. मुझे नहीं पता वो लोग ऐसा क्यों कर रहे हैं. जेडीएस नेता ने आरएसएस की तुलना नाजियों से कर डाली और कहा कि जो काम उन लोगों ने जर्मनी में किया वही राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के लोग यहां कर रहे हैं. यह भी पढ़ें-Ram Mandir Donation: राम मंदिर निर्माण के लिए CM मनोहर लाल खट्टर ने दान किए 5.10 लाख रुपये
ANI का ट्वीट-
Volunteers collecting money for Ram Temple construction write down the name of households that don't donate. I don't know why they are marking the houses... RSS is doing what the Nazis did in Germany: Former Karnataka Chief Minister HD Kumaraswamy (15.02) pic.twitter.com/BHyTgxmdq6
— ANI (@ANI) February 16, 2021
ज्ञात हो कि अयोध्या में बन रहे राम मंदिर को लेकर ट्रस्ट सहित अन्य संस्थाओं की तरफ से पुरे देश में चंदा लिया जा रहा है. हालांकि इसे लेकर विवाद भी समय-समय पर हो रहा है. इससे पहले आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने लोगों से अपील करते हुए कहा था कि राम मंदिर निर्माण में हर परिवार का योगदान होना चाहिए.