लखनऊ. अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन (Ram Mandir Bhumi Pujan) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के हाथों संपन्न हुआ. इसके साथ ही भव्य राम मंदिर की आधारशिला रखी गई है. इस कार्यक्रम के मद्देनजर अयोध्या (Ayodhya) में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं. पांच अगस्त अब इतिहास के पन्नों में ऐतिहासिक दिन के रूप में जाना जाएगा. इस खास अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी पारंपरिक धोती कुर्ते में नजर आए. मोदी ने गोल्डन येलो रंग का कुर्ता पहना है. वैसे धार्मिक कार्यों में पीला रंग बहुत शुभ माना जाता है. भूमि पूजन की सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने शुभ मुहूर्त के समय शिला रखी. इसके बाद पीएम ने वहां भूमि पर प्रणाम भी किया.
बता दें कि उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, उमा भारती, आरएसएस चीफ मोहन भागवत, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, बाबरी मस्जिद के पक्षकार रह चुके इकबाल अंसारी भी अयोध्या के भूमि पूजन समारोह में शामिल हुए हैं. यह भी पढ़ें-Ram Mandir Bhumi Pujan: भूमिपूजन से पहले ‘राम लला’ सज-धजकर तैयार, अभी करें भव्य और दिव्य रूप के दर्शन
अयोध्या में राममंदिर का भूमिपूजन पूर्ण होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी-
उत्तर प्रदेश: अयोध्या में राममंदिर का भूमिपूजन पूर्ण होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। https://t.co/gdtv55OOHT pic.twitter.com/aztTvk3VZo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 5, 2020
वहीं अयोध्या में राम मंदिर के भूमिपूजन कार्यक्रम में उमा भारती भी शामिल हुई हैं. इससे पहले उनके शामिल होने को लेकर कई तरह की अटकलें आ रही था. इन सभी खबरों पर विराम लगाते हुए उमा भारती ने कहा कि मैं मर्यादा पुरुषोत्तम राम की मर्यादा से बंधी हूं. मुझे रामजन्मभूमी न्यास के वरिष्ठ अधिकारी ने शिलान्यास स्थली पर उपस्थित रहने का निर्देश दिया है, इसलिए मैं कार्यक्रम में उपस्थित रहूंगी.
अयोध्या: राम मंदिर के भूमिपूजन समारोह में भाग लेते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, देखें वीडियो-
#WATCH अयोध्या: राम मंदिर के भूमिपूजन समारोह में भाग लेते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। pic.twitter.com/XtNol9T3lG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 5, 2020
गौरतलब है कि राम मंदिर-बाबरी मस्जिद विवादित जमीन मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने 9 नवंबर 2019 को अपना निर्णय दिया था. देश की सबसे बड़ी अदालत ने विवादित जमीन राम लला को देने का फैसला सुनाया था. साथ ही सर्वोच्य न्यायालय ने सरकार को आदेश दिया था कि अयोध्या में मस्जिद बनाने के लिए 5 एकड़ जमीन मुहैया कराई जाए.