Ram Mandir Bhumi Pujan: भूमिपूजन से पहले ‘राम लला’ सज-धजकर तैयार, अभी करें भव्य और दिव्य रूप के दर्शन
राम लला (Photo Credits: Twitter)

Ram Lalla Darshan: राम मंदिर (Ram Temple भूमिपूजन समारोह में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) अयोध्या (Ayodhya) के लिए रवाना हो चुके है. प्रधानमंत्री मोदी दोपहर बाद शुभ मुहूर्त में रामलला के भव्य मंदिर की आधारशिला रखने वाले है. भगवान राम की नगरी अयोध्या को 'दुल्हन' की तरह सजाया गया है, साथ ही राम लला (Ram Lalla) की मूर्ति को भी सजाकर दिव्य आभा दी गई है. पूरे अयोध्या में सुरक्षा के बेहद कड़े बंदोबस्त किए गए है.

प्रधानमंत्री मोदी आज 'श्रीराम जन्मभूमि मंदिर' के शिलान्यास समारोह में भाग लेंगे और 'श्रीराम जन्मभूमि मंदिर' का शिलान्यास करेंगे. समारोह से पहले वह हनुमानगढ़ी में पूजा और दर्शन करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री राम जन्मभूमि जाएंगे जहां वह 'भगवान श्री रामलला विराजमान' की पूजा और दर्शन में शामिल होंगे. इसके बाद वे पारिजात का पौधा लगाएंगे और फिर भूमि पूजन करेंगे.

प्रधानमंत्री 'श्रीराम जन्मभूमि मंदिर' की आधारशिला रखने के लिए एक पट्टिका का अनावरण करेंगे और 'श्रीराम जन्मभूमि मंदिर' पर स्मारक डाक टिकट भी जारी करेंगे. अयोध्या में राम जन्मभूमि स्थल पर 'राम लला' की मूर्ति को सजाया गया है.

राम लला-

भूमिपूजन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि भूमि पूजन कार्यक्रम के लिए 175 प्रतिष्ठित अतिथियों को न्योता भेजा गया है.