Ram Lalla Darshan: राम मंदिर (Ram Temple भूमिपूजन समारोह में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) अयोध्या (Ayodhya) के लिए रवाना हो चुके है. प्रधानमंत्री मोदी दोपहर बाद शुभ मुहूर्त में रामलला के भव्य मंदिर की आधारशिला रखने वाले है. भगवान राम की नगरी अयोध्या को 'दुल्हन' की तरह सजाया गया है, साथ ही राम लला (Ram Lalla) की मूर्ति को भी सजाकर दिव्य आभा दी गई है. पूरे अयोध्या में सुरक्षा के बेहद कड़े बंदोबस्त किए गए है.
प्रधानमंत्री मोदी आज 'श्रीराम जन्मभूमि मंदिर' के शिलान्यास समारोह में भाग लेंगे और 'श्रीराम जन्मभूमि मंदिर' का शिलान्यास करेंगे. समारोह से पहले वह हनुमानगढ़ी में पूजा और दर्शन करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री राम जन्मभूमि जाएंगे जहां वह 'भगवान श्री रामलला विराजमान' की पूजा और दर्शन में शामिल होंगे. इसके बाद वे पारिजात का पौधा लगाएंगे और फिर भूमि पूजन करेंगे.
#WATCH The idol of 'Ram Lalla' at the Ram Janambhoomi site in #Ayodhya.
Prime Minister Narendra Modi will perform 'Bhoomi Poojan' for #RamTemple at the site later today. pic.twitter.com/eL29b500Mx
— ANI (@ANI) August 5, 2020
प्रधानमंत्री 'श्रीराम जन्मभूमि मंदिर' की आधारशिला रखने के लिए एक पट्टिका का अनावरण करेंगे और 'श्रीराम जन्मभूमि मंदिर' पर स्मारक डाक टिकट भी जारी करेंगे. अयोध्या में राम जन्मभूमि स्थल पर 'राम लला' की मूर्ति को सजाया गया है.
राम लला-
श्री राम जन्मभूमि पर अनुजों सहित विराजमान भगवान श्री रामलला जी के आज प्रातः काल के दिव्य दर्शन
Divya Darshans of Bhagwan Shri Ramlalla Virajman from Shri Ram Janmbhoomi complex.#JaiShriRam #RamMandir4Bharat pic.twitter.com/m44AdMmwH6
— Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra (@ShriRamTeerth) August 5, 2020
श्री राम जन्मभूमि मन्दिर विश्व में भारतीय स्थापत्य कला का अनुपम उदाहरण होगा।
जन्मभूमि मन्दिर के प्रस्तावित मॉडल के कुछ चित्र।
Shri Ram Janmbhoomi Mandir will be a unique example of Indian architecture.
Here are some photos of the proposed model.
जय श्री राम! Jai Shri Ram! pic.twitter.com/8kJ4qEYah2
— Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra (@ShriRamTeerth) August 4, 2020
भूमिपूजन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि भूमि पूजन कार्यक्रम के लिए 175 प्रतिष्ठित अतिथियों को न्योता भेजा गया है.