नई दिल्ली. सुपरस्टार रजनीकांत (Rajnikanth) तमिलनाडु में होने वाले विधानसभा चुनाव 2021 में अपनी किस्मत आजमाने जा रहे है इसका ऐलान कर दिया है. उन्होंने अब तक अपनी पार्टी के नाम का ऐलान नहीं किया है. इसी के मद्देनजर चेन्नई में एक प्रेस कांफ्रेंस को रजनीकांत ने संबोधित किया है. मीडिया से बातचीत में रजनीकांत ने कहा कि मैंने कभी मुख्यमंत्री पद के बारे में नहीं सोचा था. मैं केवल राजनीति में बदलाव लाना चाहता हूं. रजनीकांत ने पत्रकारों को बताया कि उनकी पार्टी का एक नियम यह भी है कि जो भी नेता पार्टी की अगुवाई करेगा वह कभी भी सरकार में हिस्सेदार नहीं रहेगा.
रजनीकांत ने कहा तमिलनाडु की राजनीति में दो दिग्गज थे. जिसमे से एक जयललिता और दूसरे कलाईगनर रहे हैं. लोगों ने उनके लिए वोटिंग की लेकिन अब शून्य है. इसलिए अगर हम बदलाव चाहते हैं तो एक नया आंदोलन करने की आवश्यकता है. युवाओं और पढ़े-लिखे को अपनी पार्टी में मौका देकर रजनीकांत सूबे में नई लीडरशिप को तैयार करने का मन बना रहे हैं. यह भी पढ़े-रजनीकांत और कमल हासन ने दिए संकेत-जरूरत पड़ी तो राजनीति में भी आएंगे साथ
ANI का ट्वीट-
Rajinikanth in Chennai: I have never thought of the Chief Minister's post. I only want a change in politics. https://t.co/Eh7rxp7VDn pic.twitter.com/bukPd4Pvk2
— ANI (@ANI) March 12, 2020
रजनीकांत ने कहा कि वर्ष 2017 में मैंने कहा कि जब भगवान चाहेंगे तब मैें राजनीति में आऊंगा.' रजनीकांत ने कहा, 'मेरी पार्टी मैं 50 वर्ष से कम उम्र के 50-60 फीसदी लोगों को शामिल करूंगा . इसके पीछे की वजह उन्होंने कहा कि आज के दौर में युवाओं को पार्टी और सरकार में जगह मिलना मुश्किल है.