Rajasthan Political Crisis: सचिन पायलट गुट के लिए आज का दिन अहम, दोपहर 1 बजे राजस्थान हाईकोर्ट में होगी सुनवाई
सचिन पायलट (Photo Credits: Facebook)

नई दिल्ली. राजस्थान (Rajasthan Political Crisis) में जारी सियासी संग्राम खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने भले ही शक्ति प्रदर्शन कर आलाकमान को साफ संदेश दिया है कि कांग्रेस के विधायक उनके साथ हैं. लेकिन सचिन पायलट (Sachin Pilot) पीछे हटने को तैयार नहीं हैं. उन्होंने साफ कर दिया है कि वे बीजेपी में शामिल नहीं होने वाले हैं. ऐसे में कांग्रेस के कई नेता उनके समर्थन में खुलकर सामने आए हैं. दूसरी तरफ विधानसभा अध्यक्ष की तरफ से नोटिस मिलने के बाद सचिन पायलट गुट राजस्थान हाईकोर्ट (Rajasthan High Court) पहुंच गया है. इस मामले में गुरुवार को सुनवाई टल गई थी. इसके साथ ही आज कोर्ट में सुनवाई होनी है. हाईकोर्ट के फैसले पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं.

बता दें कि सचिन पायलट गुट को राजस्थान विधानसभा स्पीकर द्वारा मिले नोटिस का आज जवाब देना है. दूसरी तरफ मीडिया में खबरें आ रही हैं कि सीएम अशोक गहलोत फिर एक बार प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं. गहलोत जिस होटल में सभी कांग्रेस विधायक रूके हुए हैं वहां से मीडिया से बातचीत करने वाले हैं. यह भी पढ़ें-Rajasthan Political Crisis: राजस्थान हाई कोर्ट में पायलट गुट की तरफ से हरीश साल्वे बोले-विधानसभा अध्यक्ष का नोटिस वैध नहीं, इसे तुरंत करें रद्द

गौर हो कि इससे पहले सचिन पायलट पर अशोक गहलोत ने भाजपा के साथ मिलकर सरकार गिराने की साजिश का आरोप लगाया था. साथ ही कहा था कि अच्छी इंग्लिश बोलने, अच्छी बाइट देने और हैंडसम दिखना ही सब कुछ नहीं है. आपके दिल में देश, विचारधारा क्या है, सब मायने रखता है.