Rajasthan Political Crisis: जयपुर लौटे सचिन पायलट, कहा- पार्टी से कोई मांग नहीं रखी, काम करता रहूंगा
सचिन पायलट (Photo Credits-ANI Twitter)

जयपुर: गहलोत सरकार (Gahlot Govt) से नाराज चल रहे उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot) मंगलवार को जयपुर वापस आ गए, जयपुर वापस आने पर उनके समर्थक जोरदार तरीके से उनका स्वागत किया. जयपुर लौटने के बाद कहा जा रहा है कि सीएम गहलोत और सचिन पायलट के बीच अब सुलह हो जाएगा. क्योंकि उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मिलने के बाद उन्हें आश्वाशन दिया गया है दोनों नेताओं के बीच जो नाराजगी होगी उसे दूर किया जायेगा.

वहीं जयपुर पहुंचने पर मीडिया ने उनसे उपमुख्यमंत्री पद के को लेकर सवाल किया. जिस पर उन्होंने कहा कि मैंने पार्टी से कोई मांग नहीं रखी है. मैं एक कार्यकर्ता, एक विधायक बनकर काम करता रहूंगा. मैं इस मिट्टी के लिए समर्पित हूं. राजस्थान के लोगों का मुझ पर एहसान है, मैं काम करता रहूंगा . वहीं उन्होंने आगे कहा कि जो कहा गया मुझे दुख है उस बात का, जिस प्रकार के शब्दों का इस्तमाल किया गया. मैंने उस समय भी प्रतिक्रिया नहीं दी थी, आज भी नहीं दूंगा. जिसने जो कहा भूल जाना चाहिए. दुख जरूर होता है, लेकिन राजनीति में संवाद का एक लेवल बनाए रखना चाहिए. यह भी पढ़े: Rajasthan Political Crisis: सचिन पायलट ने कहा- मुद्दों का उठना जरूरी, राजनीति में कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं होती

बता दें कि सचिन पायलट सोमवार को राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से मुलाकात के बाद सोनिया गांधी ने तीन सदसीय तेम गठन करने को कहा है. जो यह टीम सीएम अशोक गहलोट और सचिन पायलट के बीच की नाराजगी दूर करने की कोशिश करेगी.