भोपाल: मध्य प्रदेश की कमलनाथ (Kamal Nath) सरकार पर गहराए संकट के बीच राजस्थान के उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने उम्मीद जताई है कि राज्य का मौजूदा सियासी संकट जल्द ही समाप्त हो जाएगा. राजस्थान के उप-मुख्यमंत्री पायलट ने बीती रात ट्वीट कर उम्मीद जताते हुए कहा, "मुझे उम्मीद है कि मप्र में मौजूदा संकट जल्द ही समाप्त हो जाएगा और नेता मतभेदों को हल करने में सक्षम होंगे. मतदाताओं से किए गए वादों को पूरा करने के लिए राज्य को एक स्थिर सरकार की आवश्यकता है."
I am hopeful that the current crisis in MP ends soon and that leaders are able to resolve differences. The state needs a stable government in order to fulfill the promises make to the electrolate.
— Sachin Pilot (@SachinPilot) March 9, 2020
सियासी हलकों में पायलट के इस ट्वीट को काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि पायलट और ज्योतिरादित्य सिंधिया के काफी नजदीकी रिश्ते हैं. इतना ही नहीं ऐसी चर्चा है कि पालयट और सिंधिया की सोमवार को मुलाकात भी हुई थी. सूत्रों का दावा है कि पायलट ही सिंधिया और हाईकमान के बीच मध्यस्त की भूमिका निभा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में सियासी घमासान: सीएम कमलनाथ के लिए अहम दिन, कांग्रेस को ज्योतिरादित्य सिंधिया पर भरोसा
गौरतलब है कि राज्य के 17 विधायक सोमवार सुबह से लापता है और सभी के फोन बंद है. इसके बाद से सरकार पर संकट मंडराने लगा है. यह सभी विधायक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक हैं. इन विधायकों के फैसले पर ही सरकार का भविष्य टिका हुआ है.