Rajasthan Loksabha Election Results: मोदी के साथ RSS ने किया कमाल, गहलोत और पायलट हुए बेहाल
संघ प्रमुख मोहन भागवत (Photo Credits: IANS)

Rajasthan Loksabha Election Results: राजस्थान में सत्तारूढ़ कांग्रेस के खिलाफ बाजी को पूरी तरह से पलट कर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने एक बार फिर बीजेपी को अपनी कीमत का अहसास कराया है. राजस्थान की पश्चिमी पट्टी में आरएसएस के काम का शानदार रिकार्ड रहा है जिसका हिस्सा जोधपुर और बाड़मेर जैसे महत्वपूर्ण संसदीय क्षेत्र हैं. आरएसएस के संगठन मजदूर संघ किसान संघ और सीमावर्ती गांवों में सक्रिय इसकी एक अन्य इकाई बीते कई वर्षो से जाति की सीमा से परे जाकर सामाजिक मुद्दों में अपना योगदान दे रहे हैं जिसका नतीजा इन्हें स्थानीय लोगों के समर्थन के रूप में मिल रहा है. गायों की देखभाल और अंतरजातीय विवाह जैसे कामों से इसके कार्यकर्ताओं ने लोगों का विश्वास जीता है.

ऐसे में आरएसएस के लिए यह कोई कड़ा मुकाबला नहीं रहा जब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे को जोधपुर से भाजपा के गजेंद्र सिंह शेखावत से मुकाबले के लिए कांग्रेस से टिकट मिला. शेखावत स्वयंसेवक रह चुके हैं.

यह भी पढ़े: प्रचंड जीत के बाद आज काशी पहुंचेंगे पीएम मोदी, जनता को कहेंगे शुक्रिया और बाबा विश्वनाथ का लेंगे आशीर्वाद

आरएसएस ने पूरी मजबूती से अपनी ताकत दिखाना तय कर लिया और जोधपुर में तो इसे मुख्यमंत्री बनाम आरएसएस बनाकर रख दिया. आश्चर्यजनक रूप से जातिगत समीकरण नहीं चले और राजपूतों के प्रतिद्वंद्वी माने जाने वाले जाटों ने भी शेखावत को वोट दिया और वह करीब पौने तीन लाख मतों से जीत गए. ऐसी ही कहानी बाड़मेर में रही जहां कांग्रेस के मानवेंद्र सिंह का मुकाबला किसान नेता और आरएसएस कार्यकर्ता कैलाश चौधरी से हुआ. यहां भी सभी जातिगत समीकरणों को ध्वस्त करते हुए चौधरी ने 3.23 लाख मतों से जीत हासिल की. यहां चौधरी को राजपूतों के मत भी मिले.

आरएसएस कार्यकर्ता खामोशी से बूथों का विश्लेषण करते रहे और प्रत्याशियों का पूरे राज्य में प्रचार करते रहे जबकि मुख्यमंत्री गहलोत ने कई बार सार्वजनिक रूप से आरएसएस के कामकाज की आलोचना की. उन्होंने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को सलाह दी कि वह अपने संगठन का बीजेपी में विलय कर दें और सामने आकर खुलकर राजनीति करें.

गहलोत ने कहा था कि आरएसएस नेता हर तरह से बीजेपी का समर्थन करते हैं, राजनीति करते हैं, इसके सभी लाभ उठाते हैं लेकिन यह सब पर्दे के पीछे रह कर करते हैं. उन्होंने कहा था कि आरएसएस खुद को राजनीतिक दल घोषित कर सामने आए और लोगों के बीच अपनी नीतियां खुलकर रखे ताकि उसकी काट जनता के बीच रखी जा सके.

दिसम्बर में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी की हार के बाद ही आरएसएस सक्रिय हो गया था और संस्था ने स्पष्ट रणनीति के साथ काम किया. आरएसएस की राज्य की चार हजार शाखाओं के सदस्य अधिकांश घरों तक गए. मतदाताओं की चार श्रेणियां बनाईं. आखिरी श्रेणी कांग्रेस समर्थक मतदाताओं की थी. इन्हें पूरी तरह छोड़कर बाकी के तीन श्रेणी के मतदाताओं पर ध्यान केंद्रित किया गया और उनका मत बीजेपी के लिए सुनिश्चित किया गया.

यह स्पष्ट रणनीति भगवा पार्टी के काम आई और इसका नतीजा रिकार्ड मतदान और राज्य की कई सीटों पर भाजपा की रिकार्ड जीत के रूप में सामने आया. बीजेपी का वोट शेयर 20 फीसदी बढ़कर विधानसभा चुनाव 2018 के 38.8 फीसदी से बढ़कर 54.5 फीसदी हो गया। राज्य में कुल 66.12 फीसदी मतदान हुआ जो बीते 67 साल में सर्वाधिक रहा.